जब अपने ब्रेकअप के लिए मनीषा कोइराला ने ऐश्वर्या राय को ठहराया था जिम्मेदार, फूट-फूट कर रोई थीं एक्ट्रेस, जानें- ये किस्सा
Manisha Koirala Blamed Aishwarya Rai: मनीषा कोइराला ने कभी ऐश्वर्या राय को अपने ब्रेकअप का जिम्मेदार ठहराया था. वहीं ऐश्वर्या एक्ट्रेस के आरोपों से हैरान रह गई थीं और खूब रोई थीं.

Manisha Koirala Blamed Aishwarya Rai For Her Breakup: 90 के दशक में बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था. उस दौरान इन एक्ट्रेस के बीच झगड़े होना भी आम बात थी. मनीषा कोइराला का भी ऐश्वर्या राय से पंगा हो गया था. दरअसल मनीषा ने अपने ब्रेकअप के लिए ऐश्वर्या राय को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस के बीच भी ठन गई थी. चलिए पूरा किस्सा जानते हैं.
मनीषा ने अपने ब्रेकअप के लिए ऐश्वर्या राय को ठहराया था जिम्मेदार
मनीषा और ऐश्वर्या राय के बीच विवाद लव ट्रायंगल की वजह से हुआ था. दरअसल मनीषा ने कथित तौर पर 'लव लेटर' मिलने के बाद अपने बॉयफ्रेंड राजीव पर ऐश्वर्या के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में होने का आरोप लगाया था. वहीं धोखे के आरोपों को चुपचाप न लेते हुए ऐश्वर्या ने भी पब्लिकली रिपोर्ट की आलोचना की और बताया कि इससे वह 'हैरान और निराश' हैं.
उस समय, मनीषा के राजीव को डेटे करने की अफवाहें थी. वहीं राजीव का नाम ऐश्वर्या से जोड़ा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीषा के हाथ कथित तौर पर राजीव द्वारा ऐश्वर्या राय को लिखे गए लव लेटर लग गए थे. हालांकि, एक पुराने इंटरव्यू में, ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्होंने शुरू में 1995 की फिल्म बॉम्बे में मनीषा की तारीफ करने के बारे में सोचा था लेकिन जब मनीषा ने आरोप लगाए तो चीजें बदल गई थीं.
बॉम्बे में मनीषा की एक्टिंग की तारीफ करना चाहती थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने कहा था, "मैंने अभी-अभी बॉम्बे देखी थी और मुझे लगा कि मनीषा बहुत बढ़िया हैं. मैं उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेजने की भी प्लानिंग कर रही थी. फिर 1 अप्रैल को राजीव ने मुझे फ़ोन किया और मैंने एक्साइटमेंट के साथ उन्हें बताया कि मैं मनीषा की एक्टिंग से कितना इम्प्रेस हूं. तभी वे हंसे और पूछा कि क्या मैं न्यूजपेपर पढ़ रही थी. उन्होंने मुझे बताया कि मनीषा ने दावा किया है कि उन्हें राजीव की ओर से मेरे लिए लिखे गए लव लेटर मिले हैं. मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ! यह बहुत बड़ा झटका था."
मनीषा के आरोपों के बाद खूब रोई थीं ऐश्वर्या
एक्ट्रेस ने आरोपों के समय पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर यह सच था, तो जुलाई 1994 में यह जानकारी क्यों नहीं आई? अगर राजीव से उनके अलग होने का यही कारण था, तो इसे सामने लाने के लिए नौ महीने क्यों इंतज़ार किया?" उन्होंने आगे कहा, "मनीषा एपिसोड ने मुझे शुरू में बहुत प्रभावित किया. मैं पागलों की तरह रोई. मेरे आस-पास जो कुछ भी हो रहा था, उससे मैं वास्तव में बहुत दुखी थी."
ऐश्वर्या ने ये भी कहा कि मनीषा ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि 'उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया था.' ऐश्वर्या ने माना कि भले ही वह इस विवाद से आगे बढ़ गई हैं, लेकिन इसने उन्हें बहुत प्रभावित किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

