Manisha Koirala On Rejected Films: मनीषा कोइराला इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज हीरामंडी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और हर कोई इसके प्रमोशन में लगा हुआ है. हीरामंडी की स्टारकास्ट बहुत बड़ी है फिल्म में मनीषा विलेन के किरदार में नजर आएंगी. मनीषा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें आज भी इस बात का मलाल है कि उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि उन्होंने दिल तो पागल है में करिश्मा का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन मैंने उसे माधुरी दीक्षित की वजह से मना कर दिया था. मनीषा ने कहा- मुझे अपने करियर में एक पछतावा यह है कि मैंने यश चोपड़ा की फिल्म नहीं की. मुझे माधुरी जी के खिलाफ खड़ा किया गया था और मैं डर गई थी. मैं उस प्रोजेक्ट से पीछे हट गई.
माधुरी के साथ लज्जा में किया काम
दिल तो पागल है के लिए मना करने के कई सालों बाद मनीषा ने माधुरी दीक्षित के साथ राज कुमार संतोषी की लज्जा में काम किया था. मनीषा ने कहा- माधुरी जी बहुत अच्छी इंसान और एक्ट्रेस हैं. मुझे इनसिक्योर होने की कोई जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि जब आपके सामने एक स्ट्रॉन्ग एक्टर होता है, तो आप बेहतर परफॉर्म ही करते हैं. वो आपको बेहतर परफॉर्म करने के लिए मोटिवेट करते हैं. वो उम्र और अनुभव से आता है. मुझे फिल्म में माधुरी जी के साथ काम करना अच्छा लगा. मुझे रेखा जी के साथ काम करना भी अच्छा लगा.'
बता दें यश चोपड़ा की दिल तो पागल है कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ऑफर की गई थी हालांकि आखिर में करिश्मा ने निशा का किरदार निभाया थ. माधुरी और करिश्मा का एक म्यूजिकल फेस ऑफ भी था. वो फेस ऑफ बहुत पॉपुलर हुआ था. करिश्मा से पहले उर्मिला मातोंडर, काजोल, रवीना टंडन और जूही चावला को ये रोल ऑफर हुए थे.
हीरामंडी की बात करें तो इसमें मनीषा कोइराला के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख समेत कई एक्ट्रेसेस अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान घूमने गईं मुमताज, खातिरदारी से हुईं खुश, बोलीं- PAK आर्टिस्ट्स को इंडिया में काम करने का मौका मिलना चाहिए