Actress Shared Cancer Experience: कैंसर किसी भी तरह का हो, दर्दनाक होता है और कई बार जानलेवा होता है. बॉलीवुड में भी कई कलाकार कैंसर से जूझ चुके हैं या अब भी इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो ओवेरियन कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि सही समय पर इलाज कराकर वे इस गंभीर बीमारी से आजाद हो गई हैं. लेकिन जब वे इससे जूझ रही थीं तो उन्हें काफी दर्द से गुजरना पड़ा.


ये एक्ट्रेस मनीषा कोइराला हैं, जिन्होंने इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' से शानदार कमबैक किया है. हाल ही में मनीषा ने अपने कैंसर फेज के बारे में बात की. एक्ट्रेस को साल 2012 में अपने ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे डार्क फेज बताया.


Manisha Koirala Recalls Being Abandoned By Close Friends, Family After  Cancer Diagnosis: 'I Was Very Lonely' - News18



ओवेरियन कैंसर के आखिरी स्टेज पर थीं एक्ट्रेस
मनीषा कोइराला ने कहा- 'मुझे याद है कि मैं अंधेरे, निराशा और दर्द महसूस करते हुए टूट जाती थी. 2012 में, मुझे पता चला और मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि ये ओवेरियन कैंसर का आखिरी स्टेज है और जब मुझे नेपाल में पता चला तो मैं बहुत डरी हुई थी. जाहिर है, हर किसी की तरह. हम जसलोक अस्पताल में थे. वहां भी जब डॉक्टर आए - दो, तीन डॉक्टर, टॉप डॉक्टर, और मैंने उनसे बात की, मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं और मुझे लगा कि ये मेरा खात्मा है.'



11 घंटे की सर्जरी से गुजरी मनीषा
मनीषा कोइराला ने आगे बताया कि वे 5-6 महीने तक न्यूयॉर्क में रहकर अपना इलाज कराती रहीं. उन्होंने अपने 11 घंटे तक ऑपरेशन कराया था. उन्होंने कहा कि इस दौरान डॉक्टर्स का बर्ताव उनके साथ बहुत अच्छा था और कीमोथेरेपी पर उनका रिस्पॉन्स भी ही रहा. मनीषा ने कहा कि उनकी मां महामृत्युंजय प्रार्थना करने के बाद नेपाल से एक रुद्राक्ष माला लेकर आई थीं और उसे सर्जरी के दौरान रखने के लिए डॉक्टर को दिया था. सर्जरी के बाद डॉक्टर ने कहा था कि माला ने अच्छा काम किया है.


ये भी पढ़ें: 'मैं जल्दी ही आउंगी...' पति के निधन के बाद शारदा सिन्हा ने कही थी ऐसी बात, वायरल हो रहा पोस्ट