Manisha Koirala Cryptic Post: फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्री मनीषा कोइराला हीरामंडी के बाद से हर जगह छाई हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार मनीषा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.


मनीषा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट


इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अभिनेत्री ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जो आपके लिए है, वो सही समय पर मिल जाएगा.“ इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक और पोस्ट साझा कर छुट्टियों पर जाने की जानकारी दी.




मनीषा कोइराला उन हस्तियों में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर छोटी-बड़ी हर तरह की पोस्ट प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. क्रिप्टिक पोस्ट से पहले अभिनेत्री ने नई किताब लिखने की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी थी.


जानकारी देते हुए ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “मुझे अपना नया मैकबुक मिला और मैं लिखने की तैयारी में हूं. नए सफर के लिए उत्साह और घबराहट दोनों महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं इसमें डूबने के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हूं. मेरी पहली किताब ‘हील्ड’ लिखना आसान था क्योंकि यादें गहरी और ताजा थीं. लेकिन अब, मैं नए अनुभवों और भावनाओं को दोबारा से पन्नों पर उतारने के लिए तैयार हूं. मेरी राइटिंग जर्नी अपडेट के लिए यहां पर रखें नजर.“


अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ 'नई शुरुआत', 'लेखन', 'स्टोरी टेलर' भी लिखा.


अभिनेत्री ने पहली किताब साल 2018 में लिखी थी, जिसमें कैंसर से जंग जीतने वाली अभिनेत्री ने निजी बातों और संघर्ष को खूबसूरती के साथ 'हील्ड: कैसे कैंसर ने मुझे नई जिंदगी दी' में उतारी थी. अब अभिनेत्री एक बार फिर से जिंदगी के नए अनुभवों को नए अंदाज में लिखने के लिए तैयार हैं.


90 के दशक की खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों की सूची में शामिल मनीषा कोइराला के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं. सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. सीरीज के पहले सीजन में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: Sonu Nigam राजस्थान के सीएम पर भड़के, कहा- कॉन्सर्ट के बीच से जाना हो तो मत आया करो