मनीषा कोइराला की कैंसर के वक्त हो गई थी ऐसी हालत, पहली बार शेयर की ये तस्वीर
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर पहली बार कैंसर के इलाज के दौरान की तस्वीर शेयर की है जो कि काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![मनीषा कोइराला की कैंसर के वक्त हो गई थी ऐसी हालत, पहली बार शेयर की ये तस्वीर Manisha Koirala shares photo reveals forever grateful to get second life after battle with cancer मनीषा कोइराला की कैंसर के वक्त हो गई थी ऐसी हालत, पहली बार शेयर की ये तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03101032/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर को मात देने के बाद फिल्म 'संजू' से फिल्मों में शानदार वापसी की है. मनीषा ने हाल ही में कैंसर के इलाज के दौरान की एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में मनीषा को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैंसर में उनकी हालत क्या हो गई थी.
ये पहली बार है जब मनीषा कोइराला ने इलाज के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. कैंसर के सफल इलाज के बाद की लाइफ को मनीषा अपनी दूसरी जिंदगी मानती हैं और इसके लिए वो शुक्रगुजार भी हैं. मनीषा की इस तस्वीर की बात करें तो उन्होंने एक कोलाज बनाकर ट्वीट किया है.
इस कोलाज में मनीषा की जिंदगी के दो अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में मनीषा बेहद खराब हालत में हॉस्पिटल में अपना इलाज कराती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में मनीषा बेहद कमजोर हैं. वहीं बात करें कोलाज की दूसरी तस्वीर की तो इलाज के बाद मनीषा एक बार फिर से अपनी जिंदगी को खुलकर जीती नजर आ रही हैं
Forever greatful for second chance to life ????????????????????????gm friends.. this is an amazing life and a chance to live a happy& healthy one ???????????? pic.twitter.com/LzCL25mWVc
— Manisha Koirala (@mkoirala) December 1, 2019
तस्वीर को ट्वीट करते हुए मनीषा ने लिखा, "इस दूसरे मौके के लिए मैं जिंदगी की हमेशा आभारी रहूंगी. गुड मॉर्निग फ्रेंड्स...यह शानदार जिंदगी है और मौका है मस्त और स्वस्थ जीने का." साफ है कि मनीषा अब अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं और हर पल को खुलकर जी रही हैं.
आपको बता दें कि कैंसर के कारण मनीषा ने फिल्मों से भी काफी लंबा ब्रेक लिया और सफल इलाज के बाद साल 2018 में आई फिल्म 'संजू' के जरिए एक बार फिर से वापसी की. इस फिल्म में मनीषा ने दिग्गज अदाकारा नरगिस दत्त की भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें:
इशिता दत्ता- वत्सल सेठ ने रोमांटिक अंदाज में मनाई शादी की सालगिरह, यहां देखिए शानदार तस्वीरें
'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग से ब्रेक लेकर अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे आमिर खान, PHOTOS
आर्मी ऑफिसर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा ही है 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस, यहां देखिए तस्वीरें
मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरें को लिए यहां देखिए मनोरंजन फटाफट का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)