नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की मां व दिग्गज अभिनेत्री नर्गिस दत्त की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि दिग्गज अदाकारा नरगिस की भूमिका निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. मनीषा ने शनिवार को यूसुफ मर्चेट की किताब 'हैप्पीनेस-लाइफ लेसन फ्रॉम ए क्रिएटिव एडिक्ट' को रिलीज किए जाने के अवसर पर हुए कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत की.


'संजू' का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर मनीषा ने कहा, "फिल्म में नर्गिस दत्त जी की भूमिका निभाना सम्मान की बात है. यह किसी भी अभिनेत्री के लिए एक ड्रीम रोल है. हालांकि, फिल्म में मेरी छोटी भूमिका है, अतिथि भूमिका है, लेकिन में फिल्म और अपनी भूमिका को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं."


आपको बता दें कि 'संजू' अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है साथ ही विधू विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म का प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रनबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. इसमें अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, जिम सरभ, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, दीया मिर्जा और करिश्मा तन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


फिल्म के पोस्टर्स और टीजर रिलीज कर दिए गए हैं. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. टीजर और पोस्टर्स देखने के बाद फैंस का कहना है कि इस फिल्म में रनबीर कपूर हू-ब-हू संजय दत्त जैसे नजर आ रहे हैं.


इसके साथ ही टीजर में जितने भी डायलॉग हैं वो फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ाने वाले हैं. इसमें रणबीर कहते हैं, ''पुलिस वालों ने झापड़ मारा, अंडरवर्ल्ड ने सुपारी निकाला, मैंने घड़ियां भी पहनीं और हथकड़ियां भी, 308 गर्लफ्रेंड्स थीं और एक AK47....'' आखिर में वो कहते हैं, ''देवियों और सज्जनों, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बिगड़ने वाला है...''