Manisha Koirala On Ageism Discrimination: 90 के दशक में अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मनीषा कोइराला का फिल्मी करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. लेकिन फिर भी मनीषा ने खुद को बी टाउन की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार रखा है. इस बीच कैंसर को मात देने वालीं मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मनीषा कोइराला ने बताया है कि इंडस्ट्री में उम्र को लेकर भेदभाव किया जाता है. 


इंडस्ट्री में होता है भेदभाव-मनीषा कोइराला 


मनीषा कोइराला अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर मनीषा कोइराला अपनी राय को खुलतौर पर रखती आई हैं. इस बीच जब मनीषा कोइराला से बॉलीवुड इंडस्ट्री में उम्र और जेंडर के आधार पर भेदभाव को लेकर सवाल पूछा गया तो 'संजू' फिल्म एक्ट्रेस ने इसका दिल खोलकर जवाब दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने बताया है कि- 'लोग भेदभाव करते हैं.


वे आपको नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर वे कहते हैं कि ओह, तुम बूढ़े हो गए, तुम ये हो, तुम वो हो. मेरे मानना है कि उम्र के साथ आगे बढ़ाना स्वाभाविक है और इसके साथ भेदभाव होना, बड़ा ही चुभता है. लोगों की धारणा है कि एक एक्ट्रेस को सुंदर और जवान होना चाहिए.' इस तरह से मनीषा कोइराला ने उम्र को लेकर होने वाले भेदभाव पर चुप्पी तोड़ी है.










इन फिल्मों में नजर आएंगी मनीषा कोइराला 


मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को आखिरी बार साल 2018 में आई सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' (Sanju) में देखा गया था. तब से लेकर अब तक मनीषा कोइराला  फिल्मी दुनिया से दूर हैं. हालांकि अगले महीने एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) से मनीषा कोइराला  बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इसके अलावा मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में भी मनीषा अहम रोल अदा करती दिखाई देंगी.


यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम