कैंसर से जंग ने मुझे एक बेहतर कलाकार बनाया : मनीषा कोइराला
कैंसर से जंग जीत चुकी मनीषा कोइराला ने बताया है कि कुछ ऐसे क्षण भी हैं, जिन्हें वो दोबारा से याद करने के लिए गहराई में नहीं जाना चाहती क्योंकि आज भी जब वो उनके बारे में सोचती हैं तो सिहर जाती हैं.
मुंबई: कैंसर के खिलाफ अपनी जंग के बारे में लिखने से लेकर अपनी प्रेरणा देने वाली बातो के साथ कई जिंदगियों को प्रेरित करने वाली और 'संजू' व 'लस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं नेपाल में जन्मीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने खुद को लेखन में व्यस्त कर लिया था. उनका कहना है कि कैंसर से उनकी लड़ाई ने उन्हें एक बेहतर कलाकार बनाया है.
अभिनय के प्रति उनके नजरिए में आए बदलाव के बारे में पूछने पर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने आईएएनएस को बताया, "मैं अब हर चीज को लेकर ज्यादा दिमाग लगा रही हूं. हां, मैंने जिंदगी का अनुभव लिया है और इस तरीके से मैं कह सकती हूं कि कैंसर से जंग जीतने से मैं एक बेहतर कलाकार बन गई हूं."
मनीषा ने कहा, "मैं जानती हूं कि इन दिनों, जब मैं कोई कहानी सुनती हूं या किरदार के बारे में पढ़ती हूं तो मैं उसकी गहराई में चली जाती हूं, मैं मेरे किरदार के दिमाग के साथ जुड़ने का प्रयास करती हूं और यह वही बारीकियां हैं, जिन्हें मैं तलाश रही थी."
मनीषा ने मंगलवार शाम को यहां पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित अपनी पहली पुस्ताक 'हील्ड : हाउ कैंसर गिव मी ए न्यू लाइफ' का विमोचन किया. इस दौरान यहां विधु विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, इम्तियाज अली, रेखा और केतन मेहता जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं.
47 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "अब, जब मैं कहानी की ओर देखती हूं तो मैं अपने किरदार की लंबाई नहीं देखती. अब सिर्फ मैं देखती हूं कि मेरा किरदार क्या कह रहा है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा किरदार केवल पांच दृश्य का ही क्यों न हो."
आपको बता दें कि मनीषा 2012 में अंडाशय कैंसर से जंग जीत चुकी हैं.
मनीशा ने कहा, "देखिए, कुछ ऐसे क्षण भी हैं, जिन्हें मैं दोबारा से याद करने के लिए गहराई में नहीं जाना चाहती क्योंकि आज भी जब मैं उनके बारे में सोचती हूं तो मैं सिहर जाती हूं. इसलिए जब मैं पुस्तक लिख रही थी तो मैं संघर्ष कर रही थी..मैंने इस दौरान हाथ खड़े कर दिए ताकि मैं उन्हें याद करने से बच सकूं. हालांकि मेरे प्रकाशक बहुत ही सहयोगी थे और मैंने किताब पूरी की."