मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला जल्द ही मां बनने वाली हैं. जी हां, खबरें हैं कि मनीषा एक बेबी गर्ल को गोद लेने का सोच रही हैं. एक अखबार में छपी खबर की मानें तो मनीषा ने बेबी गर्ल को गोद लेने का मन बना लिया है.
एक समय पर मनीषा को बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता था. लेकिन उनका करियर ग्राफ गिरता चला गया. साल 2012 में खबरें आईं कि मनीषा को कैंसर हो गया है. बाद में वे अमेरिका गईं और वहां अपना इलाज करवाया.
साल 2012 में ही मनीषा का तलाक हो गया. उन्होंने साल 2010 में नेपाली बिज़नेस मैन समराट दहल से शादी की थी. फिलहाल एक्ट्रेस कई जगहों पर मोटिवेशनल स्पीच भी देती हुई नजर आती हैं.
मनीषा फिलहाल फिल्मों की दुनिया से दूर हैं लेकिन जल्द वे संजय दत्त की बायोपिक में उनकी मां नरगिस के किरदार को निभाती नजर आएंगी जिसके लिए मनीषा ने तैयारियां शुरु कर दी हैं.