मामूली खांसी के बाद मनीषा कोईराला ने कराया कोरोना टेस्ट, जाने क्या आया रिजल्ट
अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने खांसी की शिकायत होने पर अपना कोरोना परीक्षण कराया था. जिसमें वह निगेटिव पाईं गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में 71 लाख 75 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. इसी के साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में कई बड़ी हस्तियां भी आ गई हैं. जिसके बाद बदलते मौसम के बीच छोटी- मोटी सर्दी की शिकायत भी लोगों में कोरोना संक्रमण का डर पैदा कर दे रही हैं.
ऐसा ही हुआ कुछ बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला के साथ. अभिनेत्री मनीषा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि बीते दिनों उन्हें खासी की शिकायत हुई थी. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के डर के कारण उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया. उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्ट में वह निगेटिव पाई गई हैं.
मनीषा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे मामूली खांसी की शिकायत हुई थी. जिसके बाद इसने मुझे डराकर रख दिया. मैंने अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया. जिसमें मैं निगेटिव पायी गई हूं." मनीषा कोइराला के जानकारी शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि इससे पहले फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों में शुमारअमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और नातिन भी कोरोना संक्रमित पाए गए. उनके अलावा भी कई सेलिब्रिटी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः क्या आपने नहीं देखा Mirzapur का पहला सीजन? तो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए है
KBC 12: मंच पर कोमल की आंखों में आंसू देखकर भावुक हुए Amitabh, पिता से की ये अपील