Manisha Koirala Refuse Bombay: नब्‍बे के दशक की पॉपुलर हीरोइनों में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) भी शामिल हैं, जिन्‍होंने 1991 में आई अपनी पहली ही फिल्‍म ‘सौदागर’ से दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही थीं. उसके बाद उन्‍होंने एक से बढ़कर एक फिल्‍में की, मगर मणिरत्‍नम (Mani Ratnam) की ‘बॉम्‍बे’ (Bombay) में उनकी परफॉर्मेंस को कोई नहीं भुला सकता.


हालांकि मनीषा ने एक बार खुलासा किया था कि उन्‍हें यह फिल्‍म साइन करने से मना किया गया था, जिसमें उन्‍होंने अपने करियर के सुनहरे दौर में एक मां का किरदार निभाया था.


कहा गया- फिल्‍म करोगी तो मिलने लगेंगे दादी-नानी के रोल 


एक पुराने इंटरव्‍यू में पीटीआई से बातचीत में मनीषा ने कहा था, ‘’जब मुझे बॉम्‍बे ऑफर की गई थी, तब लोगों ने मुझे यह फिल्‍म करने से मना किया था क्‍योंकि मैं 20 साल की उम्र में एक मां का किरदार निभा रही थी और उन्‍हें लगा था कि अगले 10 साल में मुझे दादी-नानी के रोल मिलने लगेंगे.’’


मनीषा ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ‘’मैंने दूसरे बुद्धिमान लोगों की बातें सुनीं, जिन्‍होंने कहा कि मणिरत्‍नम की फिल्‍म को ठुकराना बेवकूफी भरा फैसला होगा. मुझे खुशी है कि इससे मुझे बार्गेन में मदद मिली.’’




आपको बता दें कि मणिरत्‍नम (Mani Ratnam) द्वारा निर्देशित ‘बॉम्‍बे’ (Bombay) में मनीषा (Manisha Koirala) के अपोजिट अरविंद स्‍वामी लीड रोल में थे. दोनों की शानदार परफॉर्मेंस ने इस फिल्‍म को यादगार बना दिया. मनीषा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार संजय दत्‍त की बायोपिक ‘संजू’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्‍होंने रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाया था. वहीं नेटफ्लिक्स पर ‘मस्‍का’ में भी दिखी थीं.


यह भी पढ़ें: Imlie oFF Air: क्या डब्बाबंद होने वाला है सुपरहिट शो इमली? फहमान और सुंबुल के फैंस ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा


यह भी पढ़ें: FIR On Rahul Jain: सिंगर राहुल जैन पर 'कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट' ने लगाया घर बुलाकर रेप करने का आरोप, मामला दर्ज