Manjulika Real Story: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने फैंस को फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड कर दिया है. 1 नवंबर को रिलीज हो रही इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के जरिए विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका बनकर दर्शकों को डराने आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विद्या बालन का ये भूतिया किरदार सच्ची घटना पर बेस्ड है? क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में मंजुलिका कौन थी?


न्यूजट्रैक में छपी एक खबर की मानें तो 'भूल भुलैया 3' की मंजुलिका असल जिंदगी में एक बंगाली डांसर थी. उसका अपना एक दर्दनाक और डरावना इतिहास है और इसी को फिल्म में ढाला गया है. ये एक लव स्टोरी है जो बाद में एक भूतिया कहानी बन गई.



कौन थी मंजुलिका?
मंजुलिका बेहद खूबसूरत थी लेकिन एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. एक बार उसे किडनैप कर लिया जाता है और राजस्थान लाया जाता है. यहां आकर वो हिंदी भाषा सीखती है और यहीं उसकी मुलाकात शशिधर नाम के एक शख्स से होती है. मंजुलिका और शशिधर को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. लेकिन मंजुलिका इतनी खूबसूरत थी कि वहां के राजा को भी उससे इश्क हो जाता है.



राजा की कैद में मंजुलिका ने की थी खुदकुशी
राजा मंजुलिका के सामने शादी करने का ऑफर रखता है लेकिन वो उसे ठुकरा देती है. मंजुलिका अपने प्रेमी शशिधर के साथ वहां से भागना चाहते थे. लेकिन जब राजा को इसकी भनक लगी तो उसने शशिधर का सिर काट दिया. अपने प्रेमी की मौत के बाद भी मंजुलिका ने राजा से शादी के लिए हामी नहीं भरी, जिसके बाद राजा ने उसे कैद कर लिया. एक दिन राजा की कैद में ही मंजुलिका ने खुदकुशी कर ली और अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई.


सुसाइड नोट में मंजुलिका ने खाई थी ये कसम
मंजुलिका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उस महल में वो किसी भी राजा को जीने नहीं देगी. ऐसा हुआ भी, मंजुलिका के मरने के कुछ दिन बाद ही अचानक राजा की भी मौत हो गई. वो कैसे मरा इसका राज कभी नहीं खुल सका. लेकिन कहा जाता है कि उस महल में आज भी मंजुलिका के पैरों के घुंघरूओं की आवाज आती है.


ये भी पढ़ें: Jigra Vs VVKWWV Prediction Day 1: आलिया भट्ट की 'जिगरा' करेगी शानदार ओपनिंग, राजकुमार राव की फिल्म का होगा ऐसा कलेक्शन