Box office पर दूसरे दिन अनुराग कश्यप की ‘मनमर्ज़िय़ां’ ने पकड़ी रफ्तार, की धमाकेदार कमाई
‘मनमर्ज़िया’ में पहली बार निर्देशक अनुराग कश्यप ने किसी लव स्टोरी बेस्ड फिल्म पर काम किया है और अपनी पहली ही लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में अनुराग ने कमाल का प्रदर्शन किया.
मुंबई: अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल स्टारर फिल्म ‘मनमर्जियां’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की, लेकिन दूसरे ही दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.11 करोड़ रुपए की अच्छी कमाई की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने दसूरे दिन 45.17 प्रतीशत की ग्रोथ की है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.52 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 5.11 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह वीकेंड के पहले दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 8.63 करोड़ तक पहुंच गई है.
#Manmarziyaan witnesses a healthy 45.17% growth on Day 2, although after a low Day 1, the jump in biz should’ve been higher... North circuits are performing better... Fri 3.52 cr, Sat 5.11 cr. Total: ₹ 8.63 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2018
‘मनमर्ज़िया’ में पहली बार निर्देशक अनुराग कश्यप ने किसी लव स्टोरी बेस्ड फिल्म पर काम किया है और अपनी पहली ही लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में अनुराग ने कमाल का प्रदर्शन किया. फिल्म में उनके निर्देशन को हर तरफ से वाह वाही मिल रही है.
'मनमर्जियां' की लेखिका कनिका ढिल्लन और सिनेमा को हमेशा से अलग नजरिये से देखने और अपने अलहदा किस्म के सिनेमा से हमेशा एक नया नजरिया पेश करने की फिराक में रहनेवाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने प्यार को 'फ्यार' में तब्दील कर बताया कि लव इज नथिंग विदाउट लस्ट. पढ़ें फिल्म का रिव्यू
आपको बता दें कि 'मनमर्जियां' को अभिषेक बच्चन की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्म में उनके अभिनय को जमकर तारीफे मिली हैं. उनके अलावा विकी कौशल और तापसी के किरदारों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. समीक्षों ने इन दोनों कलाकारों के अभिनय को भी सराहा है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...