नई दिल्ली: 'मनमर्जियां' के विवादित सीन पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है. इस फिल्म के एक सीन को लेकर सिख कम्युनिटी काफी नाराज है. कई जगहों पर इसका विरोध भी हुआ है. इसे देखते हुए आज सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप ने बयान जारी किया. अनुराग कश्यप ने कहा है कि इस पर राजनीति करने की जरुरत नहीं है क्योंकि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.
क्या है विवाद की वजह
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन सिख लड़के की भूमिका में हैं. एक सीन में वो अपनी पगड़ी उतार देते हैं और फिर सिगरेट पीने लगते हैं. सिख कम्युनिटी का कहना है कि मेकर्स ऐसा करके सिखों की छवि खराब कर रहे हैं. इसे लेकर विरोध भी हो रहा है. एक सिख ऑर्गनाइजेशन इसे लेकर मेकर्स पर एफआईआर दायर करने की भी सोच रहा है. हाल ही में दिल्ली के एक हॉल में फिल्म को बीच में ही रुकवा दिया. इस बढ़ते विवाद को देखते हुए आज अनुराग कश्यप ने बयान जारी किया है.
अपने बयान में डायरेक्टर ने क्या कहा
अनुराग ने जारी बयान में उस सीन के बारे में लिखा, ''मैं इस वक्त देश से बाहर हूं और मैंने स्मोकिंग सीन से सिख कम्युनिटी की भावनाएं आहत होने की खबर पढ़ी. ये फिल्म किसी कम्युनिटी की बात नहीं करती है. ये फिल्म अलग-अलग लोगों और उनके अपने च्वाइस की बात करती है. इस फिल्म के लिए हमने सिख लोगों से गाइडेंस ली है. जब हम गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे थे, हमें कहा गया कि शादी का फेक सीन शूट नहीं किया जा सकता. इसलिए फिल्म में शादी के सीन में एक्टर्स सिर्फ मत्था टेकते हुए दिखते हैं.''
विवादित सीन पर सफाई देते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, ''जहां हमने शूटिंग की उस घर में किसी भी सदस्य को स्मोक करने की इजाजत नहीं थी. स्मोकिंग सीन की शूटिंग सड़क पर की गई और करीब 150 लोग इस सीन की शूटिंग के वक्त मौजूद थे. हमने शूटिंग करने से पहले पूछा और हमें बताया गया कि पगड़ी उतार कर स्मोक कर सकते हैं. हमने ये भी दिखाया कि रॉबी कैसे अपनी पगड़ी (टर्बन) को दोनों हाथों से उतारता है और फिर अपने कजिन को देता है. जहां शूटिंग हुई वहां मौजूद 150 लोगों में से करीब सभी लोग सिख थे और उन्होंने जैसा बताया वैसा ही किया गया है.''
आगे डायरेक्टर ने लिखा, ''हमने जो अपनी आंखों से देखा है, काफी बातचीत के बाद उसे दिखाया है. हमारी इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था और हम ऐसा करेंगे भी क्यों जब हमें उनसे बहुत सारा प्यार मिलता है. अमृतसर शहर ने हमारा दिल से स्वागत किया और हमारा ख्याल भी रखा. फिल्म का एक भी सीन बिना किसी गाइडेंस के नहीं फिल्माया गया है. हमें दृश्यों को वैसे ही दिखाना चाहते थे जैसा वाकई में है. कोई भी धर्म क्राइम करना या फिर मानवता विरोधी काम नहीं सिखाता. फिर भी वो चीजें होती हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि धर्म को अपमानित किया जा रहा है.''
जो लोग विवाद कर रहे हैं अनुराग ने उन्हें भी निशाने पर लिया और साथ ही इसे राजनीतिक रंग ना देने की बात कही है. अनुराग ने लिखा, ''मनमर्जियां में तीन लोगों की कहानी दिखाई गई है ना कि किसी धर्म की. अगर इसकी वजह से किसी के दिल को ठेस पहुंची है तो मैं माफी चाहता हूं. मैं ये भी अनुरोध करता हूं कि बेवजह इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं क्योंकि ये है नहीं. मैं बिना किसी एजेंडा के चीजें जैसी हैं, वैसा ही दिखाता हूं. टेक्नॉलोजी हमें किसी सीन को कट करने की इजाजत नहीं देता है और इससे स्टोरी टेलिंग पर प्रभाव पड़ेगा. इसलिए मैं अब ऐसा नहीं कर सकता. वाकई जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं उनसे में तहे दिल से माफी मांगता हूं और कहना चाहता हूं कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. और जो लोग ये विरोध किसी इरादे के साथ कर रहे हैं मैं उनके लिए खुश हूं कि उन्हें अटेंशन मिल रहा है.''
यहां देखें 'मनमर्जियां' का ट्रेलर