Shah Rukh Khan Expensive Things: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी मेहनत के दम पर एक कॉमन मैन से सुपरस्टार बनने तक का सफर किया है. उन्होंने अपने काम से शोहरत ही नहीं, बल्कि खूब सारी दौलत भी कमाई है. आज वह एक फिल्म के करोड़ों रुपये वसूलते हैं. इसके अलावा और भी उनकी कमाई के सोर्स हैं, जहां से उनकी तगड़ी इनकम होती है. शाहरुख खान की देश-विदेश में करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी है. आज जानते हैं कि शाहरुख खान किन महंगी चीजों के मालिक हैं. 


मुंबई में शाहरुख खान का सबसे महंगा घर
मुंबई में शाहरुख खान का सी-फेसिंग घर मन्नत हमेशा चर्चा में रहता है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने इस बंगले को सिर्फ 13 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसकी मौजूदा समय में 200 करोड़ रुपये कीमत है. शाहरुख पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम के साथ इसी आलीशान घर में रहते हैं.






देश विदेश में फैली है शाहरुख खान की प्रॉपर्टी
शाहरुख खान का दुबई के Palm Jumeirah में एक आलीशान विला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. दुबई बेस्ड प्रॉपर्टी डेवलपर नखील ने इस विला को साल 2007 में शाहरुख खान को गिफ्ट के तौर पर दिया था. शाहरुख खान का लंदन में भी घर है, जो 172 करोड़ रुपये का है. 


इसके अलावा अलीबाग में भी शाहरुख का घर है, जहां पर वह अक्सर फैमिली के साथ हॉलीडे एंजॉय करने के लिए जाते रहते हैं. इस घर की कीमत 15 करोड़ रुपये है. शाहरुख खान के पास वैनिटी वैन है, जो 4 करोड़ रुपये की है.






करोड़ों में है हर कार की कीमत
शाहरुख खान लग्जरी कारों के शौंकीन है. उनकी हर कार की कीमत करोड़ों रुपये में है. 4 करोड़ की Bentley Continental GT, 14 करोड़ की Bugatti Veyron और 7 करोड़ की Rolls Royce Coupe जैसी शानदार कारें उनके कलेक्शन में हैं. इसके अलावा उनके पास Harley Davidson Dyna Street Bob बाइक भी है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है.






इन सोर्स से करते हैं मोटी कमाई
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक सफल बिजनेस मैन भी हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स से लेकर प्रोडक्शन हाउस में खूब पैसा लगाया है जिससे वह करोड़ों की कमाई करते हैं. शाहरुख की आईपीएल टीम है जिसका नाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) है. इस टीम की ब्रैंड वैल्यू लगभग 600 करोड़ रुपये बताई जाती है.

शाहरुख का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस है. इसे उन्होंने पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर शुरु किया था. इस प्रोडक्शन हाउस की वैल्यू लगभग 500 करोड़ रुपये है. शाहरुख खान ने अपने इस प्रोडक्शन हाउस के अंडर में 'माय नेम इज खान', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दिलवाले', ओम शांति ओम और रईस जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं.


यह भी पढ़ें- Akshay Kumar House: भगवान की मूर्तियों और एंटीक्स से सजा है अक्षय कुमार का घर, लिविंग रूम से लेकर ड्रेसिंग रूम तक कराया होम टूर