मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नीरज पांडे की हालिया रिलीज फिल्म 'अय्यारी' इंटरनेट पर लीक हो गई है. इस खबर ने फिल्म की पूरी टीम को हैरत में डाल दिया है और नीरज पांडे सहित फिल्म के सभी कलाकारों के लिए यह एक बड़ा झटका है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सरकारी बस में 'अय्यारी' का पायरेटेड वर्जन बस में सवार लोगों को दिखाया गया और यह खबर 'अय्यारी' की टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है. नीरज पांडे इस खबर से बेहद नाराज हैं और उन्होंने जनता सहित सरकार से 'नो टू पायरेसी' की दरख्वास्त की है.

नीरज पांडे ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा, "दुख की बात है कि इतनी जागरूकता के बावजूद सरकारी बस में पायरेटेड वर्जन दिखाया जा रहा है. इस पर सख्त कदम उठाने का आग्रह करता हूं और साफ शब्दों में नो टू पायरेसी."

बता दें कि ये फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है. समीक्षकों ने भी फिल्म को एवरेज बताया है. इस फिल्म ने रिलीज के शुरूआती तीन दिनों में 11.70 करोड़ की कमाई की है. लेकिन इसी बीच लीक होने की खबर से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है.