मुम्बई : बॉलीवुड को लेकर अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहनेवाले और खुद को फिल्म क्रिटिक बताकर फिल्मों और फिल्म सितारों के बारे में ऊलजलूल टिप्पणियां करने के लिए कुख्यात कमाल आर. खान के खिलाफ मनोज बाजपेयी ने भी मानहानि का केस दर्ज कराया है.
उल्लेखनीय है कि मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' भी अपने पहले सीजन की तरह ही खूब पसंद की गई. मगर केआरके के नाम से जाने जानेवाले कमाल आर. खान ने सोशल मीडिया के जरिए हाल ही में मनोज बाजपेयी और उनके इस शो को अपना निशाना बनाया था. इससे नाराज होकर मनोज बाजपेयी ने इंदौर में केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
मनोज बाजपेयी ने इंदौर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि के खिलाफ दंड) के तहत शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के जरिए उन्होंने कोर्ट से केआरके के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है.
एबीपी न्यूज़ को इंदौर से एक विश्वनीय सूत्र से इस बात की जानकारी मिली है कि केआरके द्वारा अपने खिलाफ किये गये अभद्र ट्वीट्स से आहत मनोज बाजपेयी ने खुद मंगलवार के दिन न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मौजूद रहकर विस्तार से केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
मनोज बाजपेयी द्वारा इंदौर के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) की अदालत में केआरके के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत की दर्ज कराये जाने की पुष्टि करते हुए मनोज के वकील परेश सोनी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "इस मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी."
गौरतलब है कि केआरके ने 'फैमिली मैन 2' पर न सिर्फ पोर्न को बढ़ावा देनेवाली सीरीज ठहराया था, बल्कि 26 जुलाई को किये गये एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को 'गंजेडी' कलाकार भी ठहराया था.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में 'राधे' फिल्म की रिलीज के बाद केआरके ने सलमान खान और फिल्म के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
यह भी पढ़ें