Manoj Bajpayee Gali Guleiyan OTT Release: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और ओटीटी पर भी वे छाए हुए हैं. वहीं एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी फिल्म ‘गली गुलियां’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. इसके साथ ही मनोज ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है.


 मेंटल स्टेबिलिटी खोने के कगार पर था


एक्टर ने फिल्म का पोस्टर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, “Out Now इस रोल की तैयारी के दौरान मैं अपनी मेंटल स्टेबिलिटी खोने के कगार पर था, इतना कि मुझे शूटिंग रोकनी पड़ी. "गली गुलियां", अब तक की सबसे चैलेंजिंग और रिवार्डिंग भूमिकाओं में से एक है, फाइनली ये! अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जरिए दुनिया का ट्रैवल किया है और कई अवार्ड भी जीते हैं. हालांकि, मैं चाहता था कि फिल्म मेरे देश के दर्शकों के लिए उपलब्ध हो, लेकिन ऐसा करना एक लड़ाई रही है, और यह आखिरकार सामने आ गई है. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं इसे आप सभी के साथ शेयर करने के लिए कितना एक्साइटेड हूं, और मुझे उम्मीद है कि आपको भी यह फिल्म पसंद आएगी.''






मनोज ने कहा, “फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और फिल्म मेकर दीपेश जैन ने इस प्रोजेक्ट का लीड करने में काफी अहर रोल निभाया है. फिल्म के कलाकारों और क्रू को बधाई. वे इस मास्टरपीस को प्रदान करने में असाधारण रहे हैं."


कई इंटरनेशनल फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है फिल्म


बता दें कि गली गुलियां का निर्देशन और लेखन दीपेश जैन ने किया है. फिल्म में रणवीर शौरी, नीरज कबी, शाहाना गोस्वामी और ओम सिंह भी हैं.साइकोलॉजिकल ड्रामा को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मामी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, लॉस एंजिल्स फिल्म फेस्टिवल, अटलांटा फिल्म फेस्टिवल, क्लीवलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 2018 इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था.


ये भी पढ़ें:-Tejasswi Prakash और सुजैन खान का क्या है कनेक्शन? साथ में करते दिखे बर्थडे सेलिब्रेट, देखें इनसाइड तस्वीरें