Manoj Bajpayee ने 'सत्या 2' को लेकर दिया ये हिंट, क्या पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगा मुंबई का डॉन 'भीखू म्हात्रे'?
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग सत्या 2 फिल्म को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
![Manoj Bajpayee ने 'सत्या 2' को लेकर दिया ये हिंट, क्या पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगा मुंबई का डॉन 'भीखू म्हात्रे'? Manoj Bajpayee Instagram post hints at Satya 2 actor shares a video on Instagram Manoj Bajpayee ने 'सत्या 2' को लेकर दिया ये हिंट, क्या पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगा मुंबई का डॉन 'भीखू म्हात्रे'?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/f201350db1278881668c5ed02e0b04c21669380629369612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में से एक हैं. पिछले कई सालों से वह लगातार अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अब मनोज बाजपेयी ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
मनोज बाजपेयी ने 'सत्या 2' को लेकर दिया हिंट?
मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सूट-बूट पहने हाथ में गन लिए चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'भीखू म्हात्रे वापस आ गया. #BhikuMhatreReturns' उनके इस पोस्ट से अंदा लगाया जा रहा है कि वह बहुत जल्द अपनी आइकॉनिक फिल्म सत्या का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
24 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
दरअसल, मनोज बाजपेयी ने साल 1998 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' में गैंगस्टर भीखू म्हात्रे का रोल निभाया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'सत्या' का डायलॉग 'मुंबई का डॉन कौन भीखू म्हात्रे' आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में बसा हुआ है. खैर, मनोज बाजपेयी का ये नया प्रोजेक्ट क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है.
फैंस को 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार
इसके अलावा मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) वेब सीरीज द फैमिली मैन के सीजन 3 (The Family Man Season 3) को लेकर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बताया कि इस सीरीज के डायरेक्टर राज निदिमोरू, 'कृष्णा डीके और मैं अभी अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. इस साल तो नहीं, लेकिन अगले साल से 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग शुरू हो सकती है'. बता दें कि 'द फैमिली मैन' के दो सीजन आ चुके हैं, जिसे लोगों ने खूब सराहा है.
यह भी पढ़ें- 'एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें', अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)