फैमिली मैन 3 साल के अंत तक होगी रिलीज, मनोज बाजपेयी संग इस एक्ट्रेस का रोल पक्का ! सामने आईं पूरी डिटेल्स
फैमिली मैन 3 वेब सीरीज साल 2022 के अंत तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के साथ एक एक्ट्रेस का रोल पक्का हो गया है.
एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की चर्चित वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' (Family Man 3) को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. भारत में ऐसी बहुत कम वेब सीरीज हुई हैं जिनके पहले सीजन के बाद दूसरा सीजन भी हिट रहा है और अब दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'फैमिली मैन 3' (Family Man 3) साल 2022 के अंत तक रिलीज हो सकती है. मेकर्स ने सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू कर दिया है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार 'फैमिली मैन 2' के क्लाइमेक्स के दौरान मेकर्स ने सीजन 3 का हिंट दिया था. मेकर्स राज और कृष्णा फैमिली 3 के लिए आइडिया क्रैक करके स्क्रिप्टिंग का काम कर रहे हैं. जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी होगी वैसे ही सीरीज की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज को जल्द ही रिलीज भी किया जाएगा. फैमिली मैन (Family Man Web Series) सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ एक्ट्रेस प्रियामणी (South Actress Priyamani) का रोल तो पक्का माना जा रहा है. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि बाकी एक्टर्स के नाम पर भी विचार-विमर्श मेकर्स कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें फैमली मैन (Family Man) के सीजन 2 में शारिब हाशमी, प्रियमणि, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर और नेगेटिव रोल में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नजर आई थीं. सामंथा रुथ प्रभु की यह पहला ओटीटी सीरीज थी और इसमें उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस इतनी धमाकेदार थी कि हर कोई उनका दीवाना हो गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार फैमिली मैन (Family Man Series Makers) के मेकर्स अभी एक अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. जिसके पूरा होने के बाद संभावना है कि 'फैमिली मैन' की शूटिंग शुरू की जाएगी.
जब Shatrughan Sinha को फ़िल्म से हटाने पर अड़ गए डायरेक्टर, इस एक्ट्रेस ने दे दी थी धमकी