मनोज बाजपेयी की मां का 80 साल की उम्र में निधन, काफी समय से थीं बीमार
Manoj Bajpayee Mother Death: मनोज बाजपेयी की मां का आज दिल्ली के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनकी उम्र 80 साल थी.
Manoj Bajpayee Mother Death: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मां गीता देवी का निधन हो गया है. लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार यानीआज सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में सुबह 8.30 बजे एक्टर की मां गीता देवी ने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 80 साल थी.
दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा था इलाज
जानकारी के मुताबिक मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का बीमारी की वजह कुछ दिनों से दिल्ली के अस्पतालों में इलाज चल रहा था. पिछले एक हफ्ते में गीता देवी की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर और मैक्स सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में भी इलाज के लिए लाया गया था. हाल ही में अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मनोज बाजपेयी भी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
अशोक पंडित ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया
वहीं मां के निधन से मनोज बाजपेयी का पूरा परिवार सदमे में है. मनोज बाजयेपी भी टूट गए हैं और इस दुख की घड़ी में परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि मनोज की मां के निधन की सूचना अशोक पंडित ने ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है," मनोज बाजयेपी आपकी आदरणीय मां के दुखद निधन पर आपके और आपके पूर परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति!"
Our heartfelt condolences to you and your entire family @BajpayeeManoj on the sad demise of your Aadarniya mother .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 8, 2022
ओम शांति !
🙏
एक साल पहले पिता का भी हुआ था निधन
बता दें कि मनोज बाजपेयी के माता-पिता का निधन एक साल के अंतराल में हुआ है. दरअसल मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का देहांत पिछले साल अक्टूबर महीने में दिल्ली में ही हुआ था. मनोज बाजपेयी अपनी मां और पिता के बेहद करीब थी. अक्सर इंटरव्यू के दौरान वे अपनी मां की एक सीख जरूर बताया करते थे कि जिसे सफलता नहीं मिलती उसे कभी बेवकूफ नहीं समझना चाहिए. एक साल के भीतर माता-पिता दोनों का साया सिर से उठ जाने से एक्टर बहुत गमगीन हैं.
मनोज का जन्म बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेलवा में हुआ था. वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में शामिल होने के लिए दिल्ली आ गए थे और फिर एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चले गए थे.
ये भी पढ़ें:Salaam Venky की स्क्रीनिंग में Aamir Khan ऑल ग्रे लुक में हुए स्पॉट, तस्वीरें हुई वायरल