Akhil Mishra Death: 3 Idiots फेम एक्टर Akhil Mishra को Manoj Bajpayee ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'यकीन नहीं होता कि...'
Akhil Mishra Death: एक्टर अखिल मिश्रा का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था. उनके निधन पर एक्टर मनोज बाजपेयी ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है.
![Akhil Mishra Death: 3 Idiots फेम एक्टर Akhil Mishra को Manoj Bajpayee ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'यकीन नहीं होता कि...' Manoj Bajpayee pays tribute to actor Akhil Mishra Demise said This is unbelievably shocking Akhil Mishra Death: 3 Idiots फेम एक्टर Akhil Mishra को Manoj Bajpayee ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'यकीन नहीं होता कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/98fcef7f4fbac2101f83d3a0e05fc4f11695302482741646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Bajpayee Pays Tribute To Akhil Mishra: 3 इडियट्स फेम एक्टर अखिल मिश्रा का आज 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. अखिल ने 40 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. आज वे किचन में स्टूल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे. इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी. एक्टर को जल्द अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.
अखिल मिश्रा के निधन पर एक्टर मनोज बाजपेयी ने शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'शांति में रहें अखिल मिश्रा जी! यकीन नहीं हो रहा, ये चौंकाने वाला है! भगवान आपकी आत्मा को शांति दे!! ओम शांति.'
Rest in peace Akhil Mishra Ji! This is unbelievably shocking! May god bless your soul with peace & tranquility!! Om Shanti 🙏🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 21, 2023
लाइब्रेरियन दुबे के किरदार ने जीता दिल!
अखिल मिश्रा ने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था. उनका ये किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. इसके अलावा अखिल ने फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी, मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है, गांधी माई फादर, इस रात की सुबह नहीं, कलकत्ता मेल, करीब, शिखर, धत्त तेरी की, वेल डन अब्बा, डॉन जैसी तमाम फिल्मों में भी काम किया.
इन टीवी सीरियल्स में अखिल ने किया काम
फिल्मों के अलावा अखिल मिश्रा कई टीवी सीरीयल्स में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने भंवर, परदेस में मिला कोई अपना, हातिम, श्रीमान श्रीमती, दो दिल बंधे एक डोरी से, यम हैं हम, प्रधानमंत्री, उड़ान, उतरन, गृहलक्ष्मी जैसे सीरीयल्स में काम किया.
जर्मन एक्ट्रेस से रचाई शादी
अखिल मिश्रा ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी. सुजैन फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार निभाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)