बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पिता राधा कृष्ण वाजपेयी का 83 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार को मनोज उनकी अस्थियां विसर्जित करने गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं.
गढ़ मुक्तेश्वर में विसर्जित की अस्थियां
गढ़ मुक्तेश्वर से जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें मनोज गंगा नदी में बोट में बैठे दिखाई दे रहे हैं और अपने पिता की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. उनके साथ बोट में कुछ रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं. मनोज ने पूरे मंत्रोच्चारण के साथ अपने पिता के लिए प्रार्थना की और गंगा नदी में अस्थियां प्रवाहित कर दीं. इस दौरान वो काफी दुखी नजर आ रहे थे.
काफी समय से बीमार चल रहे थे
मनोज वाजपेयी के पिता पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था. जब उनकी हालत बिगड़ी तो उस समय मनोज वाजपेयी केरल में शूटिंग कर रहे थे. खबर सुनते ही वो शूटिंग छोड़कर फौरन दिल्ली आ गए. अभिनेता ने इस मुश्किल समय में अपने फैंस को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया.
मनोज वाजपेयी के पिता किसान थे, कहते हैं कि बेटे की स्टारडम का भी उन पर खास असर नहीं पड़ा था वो बेहद सादगी भरा जीवन जीते थे. अंतिम दिनों में भी वो बिहार के अपने पुश्तैनी घर में ही रहते थे.
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी आखिरी बार स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न द फैमिली मैन 2 में नज़र आए थे. इस सीज़न की भी पहले की तरह ही काफी तारीफ हुई. इसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने किया था
ये भी पढ़ें-
Manoj Bajpayee Father Death: मनोज वाजपेयी के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार