Manoj Bajpayee Reached His School In Betiah: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम हासिल किया है. अपने करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग और उनके फिल्मी करियर से तो हर कोई वाकिफ होगा, लेकिन यह कम ही लोग जानते होंगे की उन्होंने पढ़ाई कहां से की है और एक्टिंग में करियर बनाने से पहले वह कहां अपने नाटक की प्रैक्टिस किया करते थे.


दरअसल, अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. राजधानी पटना में अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद बेतिया पहुंचे मनोज बाजपेयी मंगलवार को केआर स्कूल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके सहपाठी शैलेंद्र प्रताप सिंह और ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे. यहां पहुंचने के बाद मनोज बाजपेयी को अपना बचपन याद आगया.


स्कूल के दिनों में भी करते थे एक्टिंग
मनोज बाजपेयी ने केआर स्कूल पहुंचकर शिक्षकों और बच्चों से मुलाकात की. बच्चों संग अपने पुराने दिन याद करते हुए एक्टर ने कहा 'इसी स्कूल के भवन में कभी हम पढ़ा करते थे, यहीं से नाटक करके हमने एक्टिंग की शुरुआत की थी. यही के मैदान में हम खेला करते थे. आज जब बच्चों से भेंट करते हैं तो बचपन के दिन याद आ जाते हैं'. उनके मुताबिक, विद्यालय से ही यह तय होता है कि आप अपनी मंजिल को पाने में कितने सक्षम हैं. मैं आज जो कुछ भी हूं इसकी नींव केआर स्कूल से ही पड़ी है.






मनोज बाजपेयी ने दिखाई स्कूल की झलकें
मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके जरिए उन्होंने अपने केआर स्कूल की झलक दिखाई है. तस्वीरों में वह कभी बच्चों के बीच, तो कहीं शिक्षकों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यहां उन्होंने स्कूल की ऑटोमेटेड लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया. सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


यह भी पढ़ें-


Raju Srivastav Death: निधन से कुछ दिन पहले यमराज को लेकर राजू श्रीवास्तव ने कही थी ये बात, अब वायरल हुआ वीडियो


दीवाली के पटाखे से लेकर बेटी की विदाई तक....राजू श्रीवास्तव की 5 बेस्ट कॉमेडी वीडियो