Lok Sabha Elections 2024: मनोज बाजपेयी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'कल रात सपना आया क्या?'
Manoj Bajpayee On Joining Politics: मनोज बाजपेयी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है कि वह 2024 लोकसभा चुनाव में भाग ले सकते हैं. अब इस पर उनका रिएक्शन आया है.
Manoj Bajpayee On Joining Politics: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय से उनके पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, कई बार उन्होंने साफ-साफ कहा कि उनकी राजनीति में जाने की कोई इच्छा नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है कि मनोज बाजपेयी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाग ले सकते हैं. अब इस पर एक्टर ने मजेदार अंदाज में अपना जवाब दिया है.
मनोज बाजपेयी को लेकर वायरल हुआ पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है कि बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसके आगे ये भी लिखा है कि विपक्षी उम्मीदवार चाहे जो भी हो लेकिन भाजपा ही इस सीट पर जीतेगी.'
मनोज बाजपेयी ने दिया मजेदार जवाब
इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'अच्छा ये बताइये ये बात किसने बोला या कल रात को सपना आया? बोलिए बोलिए!' मनोज बाजपेयी के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने कुछ समय पहले एबीपी के साथ इंटरव्यू के दौरान राजनीति में एंट्री को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया, 'पिछले 25 सालों से जब-जब चुनाव आते हैं तो बिहार और मेरे शहर में अफवाह उड़ने लगती है कि मैं चुनाव लड़ने वाला हूं.'
View this post on Instagram
क्या पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे मनोज बाजपेयी?
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने आगे कहा-, 'हर बार मेरा कोई न कोई दोस्त मुझे फोन करके कंफर्म करता है कि कहीं मनोज किसी पार्टी से चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं, क्योंकि वह भी किसी पार्टी से उस संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ रहा होता है. मुझे उसे दिलासा देना पड़ता है कि मैं नहीं आ रहा हूं.' इसके साथ ही मनोज बाजपेयी ने कंफर्म किया था कि वह राजनीति में नहीं जाएंगे. उनका कहना है कि वह अपनी एक्टिंग के सफर को और आगे लेकर जाना चाहते हैं.