Manoj Bajpayee On Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वह अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीत लेते हैं. अब मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म शूल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया है और बताया कि कैसे शूल (Shool) की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन (Raveena Tandon) को पुलिस की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. उस वक्त रवीना से मनोज से कहा था कि उन्हें इंदिरा गांधी जैसा महसूस हो रहा है.
शूटिंग देखने के लिए पहुंचे थे 10 हजार लोग
The Lallantop के साथ बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया, 'हम शूल की मेरे शहर बेतिया में शूटिंग कर रहे थे. स्टेशन पर शूट करने के लिए परमिशन ली गई थी और बाहर लगभग 10 हजार लोग होंगे, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड्स के जरिए रोककर रखा था. बाहर लोग इतना शोर करते थे, ऐसा लगता था जैसे कि दंगा हो गया. उस समय रवीना टंडन बहुत बड़ी स्टार थीं. मेरी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए पिता जी भी आ गए थे.'
रवीना टंडन को मिली थी 6 लेयर की सुरक्षा
मनोज बाजपेयी ने बताया, 'स्टेशन वाला सीन करने के बाद हमने कैसे वहां से रवीना टंडन को निकाला है, ये अपने आप में एक ऐतिहासिक है. पुलिस प्रशासन ने रवीना को 6 लेयर की सिक्योरिटी थी. रवीना के चारों तरफ महिला पुलिस होती थी. फिर डंडे वाली पुलिस. उसके बाद राइफल वाली पुलिस. इस तरह की सुरक्षा रवीना को दी गई थी.'
रवीना ने मनोज बाजपेयी से कही थी ये बात
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने रवीना से कहा कि सबकुछ ठीक है ना? कुछ भी शिकायत या फिर दिक्कत हो तो मुझे बता देना. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे क्या शिकायत होगी. मुझे तो यहां पर इंदिरा गाधी जैसा महसूस हो रहा है.' मालूम हो कि फिल्म शूल साल 1999 में रिलीज हुई थी, जिसमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी का किरदार निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.