'देवदास' में शाहरुख खान की जगह लेना चाहते थे मनोज बाजपेयी, भंसाली ने ऑफर किया था ये रोल!
Manoj Bajpayee Wanted To Play Devdas: मनोज बाजपेयी ने बताया है कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' का ऑफर ठुकरा दिया था. बाद में फिल्म सुपरहिट हो गई और इसके लिए वे आज भी पछता रहे हैं.
!['देवदास' में शाहरुख खान की जगह लेना चाहते थे मनोज बाजपेयी, भंसाली ने ऑफर किया था ये रोल! manoj bajpayee rejected chunni babu character wanted to play devdas role now regretting 'देवदास' में शाहरुख खान की जगह लेना चाहते थे मनोज बाजपेयी, भंसाली ने ऑफर किया था ये रोल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/0cc7d54b64754082987963b14157a80b1717071387798646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Bajpayee Wanted To Play Devdas: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भैया जी' को लेकर चर्चा में हैं. 1994 में फिल्म द्रोह काल से डेब्यू करने वाले एक्टर 'भैया जी' के जरिए अपनी 100वीं फिल्म का जश्न मना रहे हैं. इस बीच मनोज बाजपेयी ने बताया है कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' का ऑफर ठुकरा दिया था और इसके लिए वे आज भी पछता रहे हैं.
सुशांत सिन्हा को दिए एक इंटरव्यू में जब मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कोई ऐसी फिल्म रिजेक्ट की है जो बाद में बड़ी हिट साबित हो गई. इसपर मनोज ने कहा- 'हां, मुझे फिल्म 'देवदास' के लिए जैकी श्रॉफ वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने उसी वक्त रिजेक्ट कर दिया था.'
रिजेक्ट करके मनोज को हुआ पछतावा
मनोज ने आगे बताया कि वे हमेशा से 'देवदास' का किरदार निभाना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने 'देवदास' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से कहा था- 'संजय यार, मेरी तो हमेशा से इच्छा था 'देवदास' करने की.' 'भैया जी' एक्टर आगे कहते हैं कि वो फिल्म सुपरहिट हो गई और उसे रिजेक्ट करने का उन्हें पछतावा है.
थिएटर के दिनों से ही 'देवदास' बनना चाहते थे मनोज
मनोज ने बताया कि वे अपने थिएटर के दिनों से ही 'देवदास' का रोल निभाना चाहते थे. जब से उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म देखी और किताब पढ़ी, वो तब से ही ऐसा करना चाहते थे.
सुपरहिट हुई थी 'देवदास'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में 'देवदास' का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था. वहीं जैकी श्रॉफ का जो रोल मनोज बाजपेयी को ऑफर हुआ था, वो 'चुन्नी बाबू' का था. इन दोनों ही किरदारों को शाहरुख-जैकी ने बखूबी अदा किया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)