'बाउजी अब आप जाओ..' जब मनोज बाजपेयी ने बीमार पिता को कही थी फोन पर ये बात, दूसरे ही दिन आ गई थी मनहूस खबर
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिल दहला देने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बीमार पिता को शरीर त्यागने के लिए कहना पड़ा था.
!['बाउजी अब आप जाओ..' जब मनोज बाजपेयी ने बीमार पिता को कही थी फोन पर ये बात, दूसरे ही दिन आ गई थी मनहूस खबर Manoj Bajpayee reveal he had to request his ailing father to leave his body before shooting of series killer soup 'बाउजी अब आप जाओ..' जब मनोज बाजपेयी ने बीमार पिता को कही थी फोन पर ये बात, दूसरे ही दिन आ गई थी मनहूस खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/c8fd9e47df86f76bd45484e501020def1715592943807209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manoj Bajpayee On His Father: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता बनने से पहले मनोज ने कई छोटी भूमिकाएं की थी. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली. आज मनोज बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर राज करते हैं. हालांकि एक्टर को निजी जिंदगी में भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
पिता के निधन को लेकर छलका मनोज बाजपेयी का दर्द
मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने छह महीने के भीतर अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था. उन्होंने बताया कि आखिरी समय में, उन्हें अपने पिता आरके बाजपेयी से शांतिपूर्वक अपने शरीर को त्यागने और खुद को पीड़ा से राहत देने के लिए कहना पड़ा था. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक्टर ने बताया कि उनके पिता उनके बहुत करीब थे और वह भी उनसे प्यार करते थे. जब वह ‘किलर सूप’ की शूटिंग के लिए केरल में थे, तो उनके भाई-बहन उनके पिता का ध्यान रख रहे थे. हालांकि, जब भी वे बात करते थे, तो वह उनसे कहते थे कि शूटिंग खत्म करने के बाद वह उनसे मिलने आएंगे.
मनोज ने अपने पिता को शरीर त्यागने के लिए कहा था
लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. दर्दनाक अनुभव को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने बताया कि एक दिन उनकी बहन ने उन्हें बताया कि उनके पिता अपनी आखिरी सांस गिन रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि वह अभी जाने के लिए तैयार नहीं हैं. इसलिए, उन्हें ही उनसे अपना शरीर त्यागने और शांतिपूर्वक जाने की रिक्वेस्ट करनी होगी.
View this post on Instagram
मनोज की आवाज फोन पर सुनने के बाद पिता ने त्याग दिए थे प्राण
एक्टर ने भारी मन से वो पल याद करते हुए कहा, “यह वही समय था जब मुझे किलर सूप के लिए एक शॉट देना था और मैं दूसरे शहर में था. मेरा स्पॉट बॉय वैन में था. उनके सामने, मैं अपने पिता से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा, 'बाऊजी आप जाइए, बाऊजी हो गया.और यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था. मेरा स्पॉट बॉय रोने लगा, चिल्लाने लगा और मैं अपने शॉट के लिए जा रहा था. वह मेरे लिए सबसे मुश्किल पल था, लेकिन मैंने उससे निपटा और अगले दिन सुबह-सुबह मेरे पिता चले गए.'' मनोज ने आगे कहा, "वह मुझे देखने के लिए उस शरीर में रह रहे थे और जब उन्होंने लंबे समय के बाद मुझे फोन पर सुना, तो उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया."
मनोज के पिता का अक्टूबर 2021 में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. बता दें कि मनोज बाजपेयी को आखिरी बार फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स की इन हॉलीवुड फिल्मों में मिलेगा भरपूर मसाला, लिस्ट में Don't Look Up से Extraction तक कई शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)