Manoj Bajpayee On His Short Temper: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. मनोज ने हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि ओटटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी दमदार अदाकारी से धाक जमा रखी है.  हालांकि अपनी पॉपुलैरिटी और जबरदस्त टैलेंट के बावजूद एक्टर लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं. 53 साल के मनोज की ओटीटी पर लेटेस्ट रिलीज गुलमोहर थी जिसकी काफी सराहना हो रही है. इन सबके बीच एक्टर ने हाल ही में अपने गुस्से के इश्यू पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने इसे कंट्रोल किया.


मनोज ने अपने शॉर्ट टेंपर को लेकर किया ये खुलासा
न्यूज 18 के एक सम्मेलन मनोज ने अपने शॉर्ट टेंपर पर खुलकर बात की और कहा, “हां, मैं शॉर्ट टेंपर हूं जिस तरह की बैकग्राउंड में मैं बड़ा हुआ था मैं सबसे बड़ा बेटा था. 5-6 भाई-बहनों के साथ सबसे बड़े बेटे के रूप में ये आपको बिल्कुल पिता जैसा बना देता है. बड़ा बेटा चाहे 12 साल का हो उसे जिम्मेदारियों का बोझ उठाना ही पड़ता है. चाहे उसे उन जिम्मेदारियों का एहसास कराया जाए या नहीं. वह ऑब्जर्व कर सकता है और उस सेल्फ रिलाइजेशन को हासिल करने की मैच्योरिटी रखता है. तो गुस्सा मेरा बहुत स्ट्रांग इमोशन हुआ करता था. पिछले कुछ सालों से इसमें बहुत कमी आई है."


करियर की शुरुआत में निगेटिव रोल करने पर क्या बोले मनोज?
मनोज ने अपने करियर की शुरुआत में निगेटिव रोल करने पर भी खुलकर बात की और कहा कि यह प्योरली इंसीडेंटल था. उन्होंने कहा, “जब मैं मुंबई गया तो मैं वहां खलनायक बनने नहीं गया था. मैं उस प्रोजेक्ट में एक अच्छा और सम्मानजनक रोल चाहता था जिसमें मैं अपना काम दिखा सकूं. मैंने पहले 10 साल तक दिल्ली में थिएटर किया था और जब आप मुंबई आते हैं और आप मेकर्स और डायरेक्टर्स के दरवाजे खटखटाने लगते हैं तो आपसे कोई नहीं पूछता कि आपने क्या किया है या आपने कितने समय तक थिएटर किया है.


मनोज बाजपेयी वर्क फ्रंट
मनोज जल्द ही ओटीटी की बेहद सक्सेसफुल सीरीज ‘फैमिली मैन’ के सीजन 3 में नजर आएंगे. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. इसके पहले दो सीजन भी काफी हिट रहे थे. इसेक अलावा मनोज ‘डिस्पैच’ और ‘जोरम’ में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें:-Raghav Chadha से डेटिंग रूमर्स के बीच Parineeti Chopra ने इस शख्स के साथ दिल्ली के स्ट्रीट फूड का लिया जायका, तस्वीरें वायरल