बॉलीवुड पार्टीज में क्यों शामिल नहीं होते हैं Manoj Bajpayee? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं. लेकिन एक्टर कभी बॉलीवुड पार्टियों में नजर नहीं आते. मनोज ने इसकी चौंकाने वाली वजह बताई है.
Manoj Bajpayee On Not Attending Bollywood Parties: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर हैं. जिन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज्यादा समय से एक्टिव मनोज ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वहीं वे ओटीटी पर भी राज करते हैं. इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी मनोज बाजपेयी बॉलीवुड की ग्लैमर से भीर पार्टियों में शामिल नहीं होते हैं. अब एक्टर ने इसकी वजह का खुलासा किया है.
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड पार्टियों में क्य़ों नहीं होते हैं शामिल?
डियर मी नाम के स्क्रीन्स के लेटेस्ट एपिसोड में, मनोज ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड पार्टियों में क्यों इनवाइट नहीं किया जाता है. मनोज ने कहा, "मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी पार्टी में नहीं जाता. अब लोग मुझे बुलाते भी नहीं हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि मेरे न शामिल होने से नाराज और अपमानित क्यों होना है, जिससे मैं बहुत खुश हूं. प्लीज मुझे फोन न करें क्योंकि मुझे रात 10-10:30 बजे तक सोना पसंद है और मैं हमेशा सुबह जल्दी उठने का इंतजार करता हूं.”
[
View this post on Instagram
मनोज के ज्यादा एक्टर दोस्त नहीं हैं
हालांकि मनोज ने ये भी कहा कि वह कुछ लोगों, निर्देशक मित्रों से मिलने बाहर जाते हैं. वह शारिब हाशमी से मिलने जाते हैं, लेकिन उनके ज्यादा अभिनेता दोस्त नहीं हैं. वह के के मेनन को जानते हैं और उनके मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. यहां तक कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी, लेकिन वे अक्सर नहीं मिलते क्योंकि वे सभी बहुत बिजी रहते हैं.
मनोज बाजपेयी को घमंडी मानते हैं लोग
इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए मनोज ने कहा कि जो लोग उन्हें नहीं जानते उनकी उनके लिए एक धारणा होगी. कुछ लोग सोचते हैं कि वह बहुत अहंकारी है अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपनी प्राइवेसी काफी पसंद है.य हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक बार जब लोग बैठेंगे और उन्हें जानेंगे, तो उनका स्वभाव समझ में आएगा. एक्टर ने कहा, "अगर कोई सोचता है कि मैं अहंकारी हूं, तो ऐसा ही होना चाहिए. जिस दिन वे मेरे साथ बैठेंगे और मुझे जानेंगे, उस दिन इन सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा. मैं एक आभारी व्यक्ति हूं. मैं अहंकारी नहीं हूं, लेकिन मुझमें बहुत सारा स्वाभिमान है.”