Manoj Bajpayee का मां के निधन के बाद छलका दर्द, इमोशनल नोट में लिखा- 'हमेशा कर्जदार रहूंगा'
Manoj Bajpayee: हाल ही में मनोज बाजपेयी की मां का 80 साल की उम्र में निधन हुआ है. अपनी मां की मौत से काफी आहत एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Manoj Bajpayee Emotional Note for His Mother: बीते 8 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 80 साल की थी. वहीं मां के देहांत के बाद मनोज बाजपेयी काफी टूट गए हैं और दुख की इस घड़ी में अपने परिवार को संभालने की कोशिश भी कर रहे हैं. इन सबके बीच ‘द फैमिली मैन’ एक्टर ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए एक लंबा नोट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
मनोज ने अपनी मां को बुलाया आयरन लेडी
अपनी मां को आयरन लेडी बुलाते हुए मनोज बाजपेयी ने नोट में लिखा, “ एक आयरन लेडी को श्रद्धांजलि, मेरी मां! इसी नाम से मैं उन्हें बुलाता था! छह बच्चों की मां और सबसे सज्जन किसान की पत्नी! उन्होंने अपने परिवार को सभी बुरी नजरों और इरादों से बचाया." इस अक्षम्य दुनिया और अपने सपनों का त्याग करते हुए हर बच्चे की जरूरतों को पूरा करने में अपने पति का सपोर्ट किया. वह एक ऐसी महिला थी जिसने अपनी बेहिचक नज़र से दुनिया पर राज किया! काश मैं समय में वापस जा पाता और अपनी मां को अद्भुत मजबूत नेतृत्व वाले शख्स के रूम में विकसित होते देख पाता, जो वह थीं.”
हमेशा उनका कर्जदार रहूंगा
मनोज ने अपने नोट में आगे लिखा कि उनके जीवन में उनके असंख्य योगदानों के लिए वह हमेशा अपनी मां के कर्जदार रहेंगे. मनोज ने लिखा, "उनका निःस्वार्थ प्यार और समर्पण अतुलनीय था. मेरे संघर्ष के दिनों में उनके अटूट समर्थन ने मुझे कभी हार न मानने की ताकत दी है. उनके प्रोत्साहन के शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे, और मैं उन्हें अपने बच्चों तक पहुंचाऊंगा. मैं एक उसका प्रतिबिंब हूं. "
View this post on Instagram
मनोज ने मां को दिया कामयाबी का क्रेडिट
मनोज ने कहा कि उनकी दिवंगत मां ने उन्हें सबसे दर्दनाक परिस्थितियों में कभी हार न मानने और सूरज ढलने तक उससे लड़ने का मूल्य सिखाया. वे लिखते हैं, "उनके प्रयासों, बलिदानों, निस्वार्थ प्रेम और कड़ी मेहनत ने आज हम जो कुछ भी बन गए हैं, उसे आकार दिया है. वह हमेशा से दोस्त रही हैं, जो हर कदम पर ताकत का स्तंभ रही हैं. आपका प्यार और भावना पूरे परिवार के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करती रही है." पूरा परिवार, माई! आप और बाबूजी हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. मैं आपको अपनी माँ के रूप में पाकर बहुत धन्य और भाग्यशाली रहा हूं. माई, जब तक हम फिर से नहीं मिलते. मेरी माँ, श्रीमती गीता देवी, का 8 दिसंबर 2022 को 80 साल की उम्र में निधन हो गया. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें, ओम शांति. "
मनोज के मां के नाम लिखे इस इमोशनल नोट ने हर किसी की आंख नम कर दी हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज जल्द गुलमोहर और कानू बहल की इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म ‘डिस्पैच’ में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:-KBC 14: इस वजह से रेस्तरां में नूडल्स खाने में Amitabh Bachchan को आती है शर्म, जानें क्यों?