(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भीखू म्हात्रे का कैरेक्टर पैदा होने से पहले ही होने वाला था खत्म, Manoj Bajpayee की फिल्म से जुड़ा ये किस्सा पता था आपको?
Manoj Bajpayee Satya Movie: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. एक्टर ने इंटरव्यू में फैंस को अपनी बॉलीवुड जर्नू की रोलर कोस्टर राइड के बारे में बताया.
Manoj Bajpayee Satya Movie: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म साइलेंस 2 को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. हाल ही में एक्टर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. एक बार फिर से मनोज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है. सिर्फ इस फिल्म के लिए ही नहीं एक्टर अपने रोल भीखू म्हात्रे और साइलेंस फिल्म के एसीपी अविनाश के कैरेक्टर के लिए भी काफी महशूर हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने फैंस को अपने बॉलीवुड करियर की रोलर कोस्टर राइड के बारे में जानकारी दी.
मनोज बाजपेयी का ससबसे खास रोल
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने सत्या फिल्म में निभाए गए रोल 'भीखू म्हात्रे' वापर बात की. एक्टर ने कहा- इस फिल्म और फिल्म में मिले इस आइकॉनिक रोल के साथ मेरी काफी सारी मेमोरीज जुड़ी हुई है. एक्टर ने कहा- 'मैं हमेशा अपने भीखू म्हात्रे वाले किरदार को धन्यवाद करता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी रोल ने मेरी जिंदगी बदल दी है. अपने इस किरदार के साथ मैं काफी कनेक्टेड फील करता हूं. एक्टर न बताया कि उनकी फिल्म सत्या की मेकिंग पर एक किताब भी है जिसको उदय भटिया ने लिखा है. इस बुक के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा - ये बुक सिर्फ सत्या का 20 पर्सेंट पार्ट ही कवर करती है.
View this post on Instagram
सत्या फिल्म से मिली थी पहचान
साल 1998 में रिलीज हुई सत्या फिल्म को याद करते हुए एक्टर ने कहा कि - 'मैंने इस फिल्म के रिलीज होने से पहले अपनी फैमिली को अपने रोल के बारे में जानकारी नहीं दी थी. एक्टर ने बताया कि उन्होंने तो अपनी फैमिली को ये भी नहीं बताया था कि वो जिस फिल्म में काम कर रहे हैं वो राम गोपाल वर्मा की फिल्म है. मनोज बाजपेयी ने कहा - 'मुझे डर था कि कहीं में अपने इस रोल के बारे में बताऊं और ये फिल्म ही बंद हो जाए. या फिर मुझे इस बात का भी डर था कि मुझे फिल्म से निकाला जाा सकता है'.
एक्टर ने सत्या फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा-'सत्या' फिल्म की शूटिंग को 3 दिन में ही रोक दिया गया था. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उसी वक्त गुलशन कुमार की मौत हुई थी'. एक्टर ने कहा - 'फिल्म की शूटिंग बंद होने के बाद हमें लगा था कि हमारा करियर खत्म है. लेकिन फिर 15 से 20 दिनों के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू कर दिया गया था'.