26 साल पहले आई इस फिल्म में गैंगस्टर बने थे Manoj Bajpayee, महज 3 करोड़ में बनी फिल्म पर हुई थी पैसों की बारिश!
Manoj Bajpayee Movie Satya Box Office: फिल्म सत्या को रिलीज हुए 26 साल हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की और इसका बजट काफी कम था. फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे.

Manoj Bajpayee Movie Satya Box Office: 90's में मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. कई फिल्में करने के बाद उन्हें पहली ऐसी फिल्म मिली थी जिसमें उनका खास किरदार था और वो फिल्म सत्या थी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया था. फिल्म को रिलीज हुए आज 26 साल हो गए हैं जिसे फिल्म की कास्ट सेलिब्रेट कर रही है.
मनोज बाजपेयी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. फिल्म सत्या कितने में बनी थी, इसका बजट क्या था और इससे जुड़ी तमाम बातें चलिए आपको डिटेल्स में बताते हैं.
'सत्या' की रिलीज को 26 साल पूरे
मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो फिल्म सत्या से हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुंबई का किंग कौन? सत्या के 26 साल पूरे.' इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने कमाल का काम किया था और ये उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है.
View this post on Instagram
फिल्म सत्या सुपरहिट फिल्म थी और इसके गाने भी उस दौर में काफी पसंद किये गए थे. फिल्म की कहानी भी गैंगस्टर पर आधारित थी. ऐसी फिल्में हमेशा पसंद की जाती हैं और मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में कमाल का कैरेक्टर प्ले किया था.
'सत्या' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म सत्या में मनोज बाजपेयी ने विलेन का रोल प्ले किया था. इनके अलावा उर्मिला मातोंडकर, जेडी चक्रवर्ती, परेश रावल, सौरभ शुक्ला, शैफाली शाह, मारकंड देशपांडे जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में जेडी चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, 3 जुलाई 1998 को रिलीज हुई फिल्म सत्या का बजट 3 करोड़ था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 18.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'सत्या' डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
फिल्म सत्या का निर्देशन और निर्माण राम गोपाल वर्मा ने किया था. फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज और संदीप चौटा ने तैयार किया था. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सब्स्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. फिल्म में आपको अंडरवर्ल्ड की एक काल्पनिक कहानी दिखाई गई है जिसमें मार-धाड़, गुंडागर्दी और भी चीजें दिखाई गई हैं.
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD की जबरदस्त सफलता पर अमिताभ बच्चन हुए गदगद, पोस्ट के जरिए दिया रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

