Manoj Bajpayee On Poilitics: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी हमेशा से ही राजनीति पर खुलकर बात करते हैं. उनका कहना है कि जब भी चुनाव आते हैं, उनके बारे में अफवाह जरुर उड़ती है कि वो चुनाव लड़ने वाले हैं. इन दिनों मनोज बाजपेयी फिल्म भैया जी के प्रमोशन में जुटे हैं. मनोज बाजपेयी ने बिहार की पॉलिटिक्स और चुनावी सर्वे के बारे में काफी दिलचस्प बातें की हैं.
मनोज बाजपेयी ने बताया है कि पॉलिटिक्स में उनकी गहरी दिलचस्पी है और इस मुद्दे पर वो कई लोगों से अक्सर बातचीत करते रहते हैं. Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में मनोज बाजपेयी ने प्रशांत किशोर को लेकर बात चीत की.
मनोज बाजपेयी ने कहा, 'प्रशांत किशोर से मेरी बातचीत होती रहती है. फोने आता है उनका. हम लोग खूब सारी बातें करते हैं बिहार की राजनीति के बारे में, नेशनल पॉलिटिक्स के बारे में, या फिर मेरी अभिनय के बारे में बात करते हैं. मैं सबसे बात करता रहता हूं. मेरी बहुत सारे लोगों से दोस्ती है.'
प्रशांत किशोर की तारीफ में मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर राज किया है. भैया जी ने कहा, 'प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर राज किया है. उनकी कंपनी सर्वे करती रही है, उसमें उनकी महारथ है.'
इसके साथ ही चुनावी सर्वे पर भी Manoj Bajpayee ने अपना नजरिया रखा. उन्होंने कहा, 'आज का वोटर है वो बोलता नहीं है. वो चुप हो गया है. उसको लगता है कि बेवजह मैं विवाद में मैं नहीं पड़ूंगा. वो स्मार्ट हो गया है. किसी भी पक्ष को वोट देगा लेकिन वो बोलेगा नहीं. आप सर्वे का सैंपल जितना बड़ा रखो लेकिन वो फेल है. आपके सर्वे फेल हैं. सोशल मीडिया और टीवी सबके सर्वे फेल हो रहे हैं. सच यही है कि वोटर बोल ही नहीं रहा है.'
Politics पर मनोज बाजपेयी ने कहा, 'मैं और मेरी पत्नी शबाना राजनीति पर खूब बातचीत करते हैं. अलग अलग राय होती है. कभी सेम राय होती है. मुझे लगता है कि सबको जानानी चाहिए.'
बिहार को लेकर मनोज ने कहा, 'नेशनल और स्टेट पॉलिटिक्स पर बात करनी है तो बिहार चले जाओ. नुक्कड़ पर बैठ जाओ. जो ज्ञान मिलेगा वो शायद ही कहीं नहीं मिलेगा. ग्राउंड पर जो आदमी है वो बहुत समझदार है, उसकी समझदारी के सामने मुंबई-दिल्ली के लोग फीके पड़ जाएं. उसे हर बात पता है.'
फिल्मों की बात करें तो मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.