Pankaj Tripathi से लेकर Manoj Bajpayee तक, ये हैं ओटीटी के महंगे सितारे, करोड़ों में लेते हैं फीस
Highest Paid OTT Actors: मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे फिल्मों से नहीं, बल्कि वेब सीरीज से भी मोटी कमाई करते हैं.
Highest Paid OTT Actors: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रहे हैं. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अन्य सितारे कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. ये ओटीटी की दुनिया के महंगे सितारों में शामिल हैं और एक वेब सीरीज में काम करने के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करते हैं. आइए आज इन सितारों की फीस जानते हैं.
मनोज बाजपेयी
एंटरटेनमेंट के दिग्गज सितारों में शामिल मजोज बाजपेयी अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' काफी चर्चा में रही. अभी तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. Asianet के अनुसार, मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन 2' के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी एक बेहतरीन एक्टर हैं. वह फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. 'मिर्जापुर' से लेकर 'सेक्रेड गेम्स' तक में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. Mashable India की मानें तो, पंकज त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर' सीरीज के लिए 10 करोड़ और 'सेक्रेड गेम्स 2' के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
सैफ अली खान
साल 2019 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) से डिजिटल डेब्यू किया था. इसके दोनों सीजन को फैंस ने बहुत पसंद किया. Mashable India की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने इस सीरीज के लिए 15 करोड़ बतौर फीस लिए थे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games ) वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा है. इसके दोनों सीजन में नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने बेहतरीन काम किया है. डीएनए के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सीजन 2 के लिए 10 करोड़ रुपये लिए थे.
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे (Radhika Apte) फिल्मों के अलावा ओटीटी की दुनिया का फेमस चेहरा हैं. वह वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) का हिस्सा रही हैं, जिसमें उन्होंने रॉ एजेंट अंजली माथुर का रोल प्ले किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका ने 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
बेबी के जन्म के बाद इन प्रॉब्लम्स से गुजर रही हैं Debina Bonnerjee, पोस्ट शेयर कर बताई अपनी फीलिंग्स