The UP Files: मनोज जोशी स्टारर फिल्म 'द यूपी फाइल्स' बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें मनोज जोशी का लुक भी देखने को मिला है. एक्टर फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म के टीजर में उनके लुक ने सभी को फिल्म को लेकर एक्साइटेड कर दिया है. हालांकि मेकर्स ने अब तक 'द यूपी फाइल्स' की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है.


'द यूपी फाइल्स' की रिलीज से पहले मनोज जोशी ने यूपी की राजनीति और हालात पर बात की है. एएनआई से बात करते हुए मनोज जोशी ने कहा- 'जब यूपी को एक नया मुख्यमंत्री मिलता है जो एम्बीशियस है और अपने राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और सुशासन का एक मॉडल बनाने के लिए डेडीकेटेड है, तो हर जरूरी कदम उठाता है. और राज्य को भारत के कुछ डेवलप्ड राज्यों में गिना जाता है.'






'यूपी के पास सब कुछ है, लेकिन...'
मनोज आगे कहते हैं, 'यूपी ने भारत को कई अच्छे प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन फिर भी इसमें विकास की कमी है. यूपी के पास सब कुछ है, लेकिन राज्य के विकास के लिए डेडीकेशन इसके नेताओं दशक से गायब था.'









नीरज सहाय के डायरेक्शन में बनी फिल्म
'द यूपी फाइल्स' को नीरज सहाय ने डायरेक्ट किया है और फिल्म श्री ओस्टवाल फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म को कुलदीप उमराव सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में उत्तर प्रदेश की सियासत, बाबरी मस्जिद विध्वंस से लेकर राम मंदिर बनने तक के सफर की झलकियां भी देखी जा सकती हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन टीजर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone Pregnancy: मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण? BAFTA फिल्म अवॉर्ड्स में बेबी बंप छिपाती नजर आईं एक्ट्रेस!