Manoj Kumar Birthday: जब एक लड़की की डांट पर मनोज कुमार ने छोड़ दी सिगरेट, लाल बहादुर शास्त्री भी थे एक्टर के फैन
Manoj Kumar Birthday: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार 24 जुलाई को 87 साल के हो गए हैं. आइए आपको वेटरन एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
Manoj Kumar Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के ऐब्टाबाद शहर में हुआ था. देश के बंटवारे के बाद मनोज कुमार का परिवार भारत आ गया था. बाद में मनोज कुमार ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और खूब नाम कमाया.
मनोज कुमार ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कई फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया. इस वजह से उन्हें 'भारत कुमार' नाम भी मिला. आइए आज आपको मनोज कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं जो शायद ही आपको पहले से पता हो.
मनोज कुमार का असली नाम
Instagram पर यह पोस्ट देखें
मनोज कुमार का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं. मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी है. बताया जाता है कि दिग्ज एक्टर दिलीप कुमार के कारण मनोज ने अपना नाम बादल था. दरअसल दिलीप कुमार की साल 1949 में आई फिल्म 'शबनम' में उनके किरदार का नाम 'मनोज कुमार' था. इसके बाद मनोज कुमार ने यही नाम रखने का फैसला किया.
20 साल की उम्र में किया डेब्यू
मनोज कुमार ने बचपन में ही एक्टर बनने का फैसला कर लिया था. महज 20 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'फैशन' से डेब्यू किया. यह फिल्म साल 1957 में रिलीज हुई थी. हालांकि एक्टर को बड़ी और खास पहचान साल 1965 की फिल्म 'शहीद' से मिली थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म में उन्होंने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था.
मनोज कुमार की शानदार फिल्में
Instagram पर यह पोस्ट देखें
मनोज कुमार ने अपने करियर में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया. उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही. वहीं ढेरों फिल्मों में उन्होंने शानदार एक्टिंग से भी फैंस का दिल जीता. मनोज की शानदार फिल्मों में शहीद के अलावा 'नील कमल', 'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी', 'हिमालय की गोद में', 'पत्थर के सनम', 'उपकार', 'गुमनाम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'पूरब और पश्चिम', 'दो बदन' और क्रांति जैसी फिल्में शामिल है.
लाल बहादुर शास्त्री भी थे मनोज कुमार के फैन
मनोज कुमार के फैन तो देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री भी थे. शास्त्री जी के कहने पर मनोज कुमार ने साल 1967 में आई फिल्म 'उपकार' बनाई थी. यह फिल्म लाल बहादुर शास्त्री के नारे 'जय जवान जय किसान' पर आधारित थी.
लड़की की डांट खाकर छोड़ दी सिगरेट
मनोज कुमार एक बार एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. तब उन्हें एक लड़की ने डांट दिया था. एक्टर ने राज्यसभा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कह था कि, 'बहुत साल पहले मैं परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया, सिगरेट का तब शौक था, सिगरेट पी...एक नौजवान लड़की आई और उसने मुझे डांटा- 'आप भारत होकर सिगरेट पी रहे हो, आपको शर्म नहीं आ रही है'. मनोज कुमार ने इसके बाद पब्लिकस प्लेस पर सिगरेट न पीने का फैसला कर लिया था.
यह भी पढ़ें: 'सरफिरा' फ्लॉप होने से डरे अक्षय कुमार! फिल्मों के सिलेक्शन पर कहा- अब ज्यादा माइंडफुल हो गया हूं