Manoj Kumar Death: मनोज कुमार ने क्यों बदला था अपना असली नाम? एक्टर ने खुद सुनाया था मजेदार किस्सा
Manoj Kumar Death: मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर का असली नाम मनोज कुमार नहीं था. उन्होंने अपने नाम बदलने का किस्सा भी सुनाया था.

Manoj Kumar Death: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया, जिससे पूरा देश शोक में डूब गया है. नेता से लेकर अभिनेता और फैंस तक एक्टर के निधन से गमगीन हैं. वे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के शानदार कलाकारों में से थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर का असली नाम मनोज कुमार नहीं कुछ और था. एक बार उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया था कि आखिर उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार क्यों रखा था?
मनोज कुमार ने क्यों बदला था अपना असली नाम
- मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था.
- उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपना स्क्रीन नाम मनोज कुमार इसलिए रखा था क्योंकि वह दिलीप कुमार के काफी बड़े फैन थे.
- उन्होंने बताया था कि मैंने फिल्मीस्तान की बनी दिलीप कुमार स्टारर फिल्म शबनम (1949) देखी थी जिसमें उनके किरदार का नाम मनोज था. मनोज एक बड़ा ही नया नाम लगा तो मैंने सोचा कि मैं एक्टर बनूंगा तो मैं अपना नाम मनोज कुमार ही रखूंगा.
अपने स्क्रीन नाम का क्रेडिट मनोज कुमार ने किसे दिया था?
मनोज कुमार ने आगे कहा था कि मैं अपने इस नाम का क्रेडिट किसी को नहीं देता हूं बस मैं अपने खुद के बचपन को देता हूं जिसने 12-13 साल की उम्र में सोच लिया था कि मैं एक्टर बनूंगा और अपना नाम मनोज कुमार रखूंगा. मैंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन मुझे नहीं पता कि किस-किस फिल्म में मेरा क्या नाम था. दिलीप साहब ने भी कई फिल्मों में काम किया उन्हें भी नहीं पता कि उनका किस-किस फिल्म में क्या नाम था. मैं शाबाशी देता हूं अपने बचपन को जिसने इतनी सी उम्र में ये सोच लिया था. बस इतनी सी बात है.
मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ भी कहा जाता था
बता दें कि मनोज कुमार ने नाम बदलकर ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने 1957 की फिल्म फैशन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बाद में मनोज कुमार को देशभक्ति विषयों वाली फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के चलते भारत कुमार कहा जाने लगा था. उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में "शहीद" (1965), "उपकार" (1967), "पूरब और पश्चिम" (1970), और "रोटी कपड़ा और मकान" (1974) शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

