जब शाहरुख खान की इस हरकत से खफा हो गए थे मनोज कुमार, एक्टर पर ठोक दिया था 100 करोड़ का केस, हैरान कर देगा किस्सा
Manoj Kumar: दिवंगत दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार से जुड़े कई किस्से हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला किस्सा है जब उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा कर दिया था.

Manoj Kumar-Shah Rukh Khan Controversy: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. दुनिया उन्हें प्यार से 'भारत कुमार' कहती है. उनके निधन से बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है. इस महान सितारे को उनकी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों और शानदार एक्टिंग के साथ उनके सिग्नेचर स्टाइल के लिए जाता था. सबसे अच्छी बात यह थी कि वह पर्दे पर निभाए गए किरदारों से भी ज्यादा असल जिंदगी में मजबूत थे. वह अपनी बात कहने में कभी नहीं झिझके और हमेशा स्टीक बात करते थे.
जब भी उन्हें कोई चीज सही नहीं लगती थी तो वे उसके खिलाफ आवाज बुलंद करने से भी नहीं कतराते थे. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब उन्होंने शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'ओम शांति ओम' के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था. चलिए जानते हैं आखिर उन्होंने ऐसा क्यो किया था.
शाहरुख के साथ क्या था मनोज कुमार का विवाद
बात 2007 की है उस समय फराह खान निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ओम शांति ओम सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म के एक गाने में कई दिग्गज सितारे और उनके सिग्नेचर मूव्स भी देखने को मिले थे. फिल्म में दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को लेकर भी एक सीन था जो एक्टर को पसंद नहीं आया था और उन्हें निर्माता, शाहरुख खान और इरोज इंटरनेशनल के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. उस समय इसे लेकर काफी विवाद हुआ था.
दरअसल फिल्म की रिलीज पर, मनोज कुमार ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि फिल्म में उनके कैरेक्टर को कैसे दिखाया गया है. सीन के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान मनोज कुमार का हथेली से चेहरा ढंकने वाला सिग्नेचर स्टाइल कॉपी करते हैं.रिपोर्टों में कहा गया है कि इस सीन को लेकर मनोज कुमार को अपमानित महसूस हुआ था और निर्माताओं के खिलाफ नागरिक और आपराधिक कार्यवाही दायर करने के अपने इरादे की घोषणा की, जिसमें 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया था. हालांकि, बाद में जब निर्माताओं ने मनोज कुमार को मना लिया तो उनकी नाराजगी दूर हो गई थी.
जापान में सीन हटाए बिना फिल्म कर दी गई थी रिलीज
मेकर्स ने उनसे वादा किया था कि विवादास्पद सीन को फिल्म के भविष्य के वर्जन से हटा दिया जाएगा और लीड एक्टर खुद उनसे माफ़ी मांगेगे, लेकिन इनमें से कोई भी आश्वासन पूरा नहीं हुआ. बाद में फिल्म जापान में उस सीन को हटाए बिना रिलीज कर दी गई थी. जिस पर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने कहा था, "मैंने उन्हें दो बार माफ किया था लेकिन इस बार नहीं. उन्होंने मेरा अनादर किया है. उन्हें अदालत की अवमानना का भी सामना करना पड़ा क्योंकि 2008 में अदालत ने उनसे हमेशा के लिए और सभी प्रिंट्स और ब्रॉडकास्ट से उस सीन को हटाने के लिए कहा था."
मनोज कुमार ने केस क्यों ले लिया था वापस
हालांकि बाद में मनोज कुमार ने अपना केस वापस ले लिया था. मनोज कुमार के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा था कि शाहरुख खान ने कुमार से वादा किया था कि वह आपत्तिजनक दृश्यों को हटा देंगे और माफी मांगेंगे, लेकिन उन्होंने उस कमिटमेंट का पालन नहीं किया, इसके अलावा, हटाए जाने वाले सीन नई इंटरनेशनल रिलीज़ में फिर से दिखाई दिए गए. नतीजतन, दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने यह मानते हुए मुकदमा छोड़ने का फैसला किया है कि इस मामले ने शाहरुख खान और फराह खान में जवाबदेही की भावना पैदा नहीं की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

