Manoj Kumar Kissa: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के भारत कुमार यानि एक वक्त के सुपरस्टार रहे मनोज कुमार (Manoj Kumar) को नई और पुरानी दोनों पीढ़ी के लोग बेहद पसंद करते हैं. 85 साल से ज्यादा की उम्र के हो चुके मनोज कुमार ने बॉलीवुड को ना सिर्फ शानदार फिल्में दी हैं बल्कि एक नई दिशा देने का भी काम किया था. आज हम आपको एक्टर से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा बता रहे हैं. जब एक लड़की ने उन्हें सरेआम फटकार लगा दी थी.
बड़े पर्दे पर एक्टर ने दिखाया एक्टिंग का हुनर
बंटवारे से पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्मे मनोज कुमार भारत आ गए थे. हिंदी फिल्मों में किस्मत आजमाने पहुंचे और आगे की कहानी उनकी कामयाबी बोलती है. राष्ट्रवादी फिल्मों और अपनी अलग स्टाइल की अदाकारी से मनोज कुमार ने ना सिर्फ फैंस के मन में जगह हासिल की बल्कि लोग उन्हें भारत कुमार के नाम से पुकारने लगे.
ये है मनोज कुमार का रियल नेम
मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी है और बंटवारे के बाद कुछ वक्त तक उनका परिवार विजयनगर में रहा और फिर दिल्ली का रुख किया. जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो अपना नाम बदलकर मनोज कुमार कर लिया था.
कॉलेज में आया था एक्टिंग का ख्याल
मनोज कुमार जब कॉलेज में पढ़ाई पूरी कर रहे थे तो इस दौरान उन्हें एक्टर बनने का सपना आया था. मनोज कुमार दिल्ली के हिंदू कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. मनोज कुमार रियल लाइफ में भी बेहद सुलझे हुए इंसान हैं लेकिन एकबार उन्हें भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.
सिगरेट की लत की वजह से शर्मिंदा हुए थे एक्टर
दरअसल मनोज कुमार सिगरेट पीने की बुरी लत के शिकार हो चुके थे. वो कई बार काफी सिगरेट पीने लग जाते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये किस्सा भी बताया है. मनोज कुमार ने बताया कि वो एक बार एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे. जैसे ही खाना खत्म करके वो सिगरेट पीने लगे तो एक लड़की उनके पास आई और बोली कि आप भारत कुमार होकर सिगरेट पी रहे हैं. क्या आपको शर्म नहीं आ रही.
घटना के बाद एक्टर ने लिया था ये फैसला
इस घटना के बाद मनोज कुमार ने तय कर लिया था कि वो कभी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग नहीं करेंगे. मनोज कुमार को सम्मान की बात करें तो साल 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और साल 1992 में पद्म श्री से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-