नई दिल्ली: मनोज मुंतशिर आज फिल्मी दुनिया का एक जाना पहचाना नाम हैं. उनके लिखे गीत युवाओं को काफी पंसद हैं. मनोज के ट्विटर पर एक फॉलोअर ने उनकी शिक्षा को लेकर सवाल पूछ लिया जिसका मनोज ने जबाव भी दिया अब ये जबाव उन्होंने खुश होकर दिया या फिर नाराज होकर इसको लेकर उनके चाहने वालों में चर्चा है.


युवा गीतकार के रुप में पहचान बना चुके मनोज मुंतशिर उस वक्त पशोपेश में पड़ गए जब ट्विटर पर उनके एक फॉलोअर्स ने उनसे पूछ लिया कि कितने पढ़े-लिखे हो. बाहुबली जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म में डायलॉग और दर्जनों सुपर हिट गीत लिख चुके मनोज मुंतशिर ने अपने इस फॉलोअर्स को विस्तार से पढ़ाई लिखाई की पूरी जानकारी दे दी.


कपिल शर्मा ने बताया अर्चना पूरन सिंह की जवानी का राज, सुन कर हंसी नहीं रोक पाए लोग


अब यह जानकारी उन्होंने खीज कर दी या फिर ऐसे ही. यह तो वही बता सकते हैं लेकिन मनोज मुंतशिर आज अपनी जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं और उनके पास कई फिल्म हैं जिनके लिए वे गीत लिख रहे हैं. आईए डालते हैं मनोज मुंतशिर के फिल्मी सफर पर-


साहिर लुधियानवी से प्रभावित मनोज मुंतशिर का असली नाम मनोज शुक्ला है और ये उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से ताल्लुक रखते हैं. दिव्यांशु तिवारी नाम एक फॉलोअर द्वारा मनोज के ट्विटर पर पूछी गई जानकारी के मुताबिक मनोज ने बताया है कि उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई साइंस विषय से की है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से वे स्नातक हैं.


The Body Trailer: इमरान हाशमी संग बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं ऋषि कपूर, फिल्म 'द बॉडी' का ट्रेलर रिलीज़


जानकारी देते हुए उन्होंने अपने फॉलोअर को ये भी बताया कि साहित्य और शायरी सिर्फ उनका शौक है. बहुत कम लोगों ऐसे होते हैं जो शौक को अपना करियर बनाने में सफल होते हैं. मनोज को बेस्ट गीतकार का पुरस्कार भी मिल चुका है


वर्ष 2015 में फिल्म एक विलेन फिल्म के गीत गलियां के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. फिल्म रुस्तम का तेरे संग यारा गीत भी उन्होंने ही लिखा है जो बेहद लोकप्रिय हुआ था इसके अलावा उन्होनें मेरे रश्के कमर गीत भी लिखा है जो बेहद हिट हुआ, यह गीत आज लोगों को खूब पंसद आता है. मनोज ने फिल्म बाहुबली के लिए डायलॉग भी लिखे हैं.