National Film Awards 2022 : 'सब्र जितना है सारा खो दूंगा.. इतना ख़ुश हूं कि आज रो दूंगा' नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मनोज मुंतशिर का ट्वीट
National Film Awards 2022 : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है और बॉलीवुड के जानेमाने लेखक मनोज मुंतशिर ने बेस्ट लिरिसिस्ट (Manoj Muntashir Best Lyricist) का खिताब जीता है.
Manoj Muntashir Best Lyricist : 'सब्र जितना है सारा खो दूंगा.. इतना ख़ुश हूं कि आज रो दूंगा...' लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ये ट्वीट नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद किया है. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा हो चुकी है और बॉलीवुड के जानेमाने लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने बेस्ट लिरिसिस्ट (Manoj Muntashir Best Lyricist) का खिताब जीता है. मनोज इंडस्ट्री के जानेमाने गीतकार हैं उन्होंने ना सिर्फ फैंस को कई खूबसूरत गाने दिए हैं, बल्कि 'बाहुबली' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायलॉग भी लिखे हैं.
बेस्ट लिरिसिस्ट का खिताब जीतकर मनोज खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और साथ ही साथ भावुक भी हैं. मनोज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपनी खुशी ज़ाहिर की है. अवॉर्ड जीतने के बाद मनोज ने जो ट्वीट में लिखा है उसे पढ़कर आप भी भावुक हो जाएंगे. लिरिसिस्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सब्र जितना है सारा खो दूंगा.. इतना ख़ुश हूं कि आज रो दूंगा. थैंक्यू ट्वीट्स थोड़ी देर में करूंगा, अभी तो हाथ काँप रहे हैं! #NationalFilmAwards
“सब्र जितना है सारा खो दूँगा..
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) July 22, 2022
इतना ख़ुश हूँ कि आज रो दूँगा”
थैंक्यू ट्वीट्स थोड़ी देर में करूँगा, अभी तो हाथ काँप रहे हैं! #NationalFilmAwards pic.twitter.com/ap3mP2Oy67
वहीं इंडियन एक्सप्रेस के बात करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा, 'जब कोई लेखक फिल्म लिखने के लिए कलम उठाता है, तो वो यही सपना देखता है. मैं उत्साहित हूं और जूरी का आभारी हूं".
देखें किसने जीता कौन सा अवॉर्ड....
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.
बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)
बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो
बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है.
अभिनेता Salman Khan मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले, जानें क्या है वजह?
Shamshera Review: रणबीर कपूर की डबल रोल में धमाकेदार वापसी, जानिए कैसी है फिल्म