Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा, 'आदिपुरुष' को लेकर हो रही आलोचना के बीच राइटर ने जताया था खतरा
Adipurush Controversy: आदिपुरुष पर बवाल अभी भी जारी है. दरअसल फिल्म में दिखाए गए संवादों को लेकर लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
Adipurush Controversy: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अभी भी बवाल जारी है. फिल्म की कहानी से लेकर इसमें दिखाए गए संवादों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बवाल को देखते हुए अब फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है. मनोज ने इस वक्त खुद को खतरे का अंदेशा जताया है. जिसपर पर अब मुंबई पुलिस ने फैसला लेते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है. पुलिस का कहना है कि वो अभी इस मामले की जांच कर रही है.
फिल्म के संवादों पर देशभर में मचा बवाल
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बीते शुक्रवार यानि 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. एक तरफ जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ दर्शक इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. हुई थी. फिल्म में दिखाए गए संवादों को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. साथ ही फिल्म निर्माताओं पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लग रहा है. इसलिए फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की जा रही है. बता दें कि ये फिल्म डायरेक्टर ओम राउत ने बनाई हैं.
जानिए किन संवादों पर मचा बवाल
1, फिल्म में जब हनुमान सीता मां से मिलने लंका जाते हैं, तो एक राक्षस उन्हें देख बोलता है कि, ''ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया.''
2. इसके अलावा जब एक सीन में हनुमान जी लंका में आते हैं तो उनकी पूंछ में आग लगाने के बाद मेघनाथ उनसे पूछता है कि, जली. जिसका जवाब देते हुए हनुमान कहते हैं, ''तेल तेरे बाप का..कपड़ा तेरे बाप का..और जलेगी भी तेरे बाप की."
3. इसके बाद जब हनुमान से लौटते हैं तो राम उनसे वहां का हाल जानते हैं. जिसके जवाब में हनुमान कहते हैं कि – उन्हें बोल दिया है कि जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे.
यह भी पढ़ें-
Adipurush पर बवाल से डरे मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम, 72 घंटों के अंदर करने जा रहे ये काम