Manoj Muntashir Angry: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे बहुत पसंद भी किया जा रहा है. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बवाल हो गया है. जिसके बाद ये फिल्म कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है. दरअसल गीतकार मनोज मुंतशिर ने स्काई फोर्स के मेकर्स को क्रेडिट न देने पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्काई फोर्स के मेकर्स को धमकी दे डाली है.
मनोज ने सोशल मीडिया पर जियो स्टूडियो, दिनेश विजन को टैग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. उन्होंने गाने में क्रेडिट न देने पर नाराजगी जताई है. उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
मनोज ने दी धमकी
मनोज ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'जियो स्टूडियो, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल ये गाना न केवल सिर्फ गाया बल्कि कंपोज और लिखा भी उस व्यक्ति ने है जिसने इसके लिए अपना खून और पसीना बहाया है. ओपनिंग क्रेडिट से लेखकों का नाम हटाना मेकर्स का क्राफ्ट और बिरादरी के लिए डिसरिस्पेक्ट दर्शाता है. अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया, जिसमें कल रिलीज होने वाला मेन सॉन्ग भी शामिल है, तो मैं गीत को अस्वीकार कर दूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज़ देश का कानून सुने. शर्मनाक.'
स्काई फोर्स की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट की है. ये अक्षय की इस साल रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. स्काई फोर्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म में अक्षय वायुसेना के ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मां ने दी थी मेकर्स को चुनौती, चाहत ने कशिश कपूर के सामने कर दिया था बॉयफ्रेंड का खुलासा! वीडियो वायरल