बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन नवाज़ुद्दीन की ‘मंटो’ की कमाई में दिखी मामूली बढ़त
‘मंटो’ में मुख्य भूमिका में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की तो तारीफ हुई है साथ ही उनकी पत्नी का किरदार निभाने वालीं रसिका दुग्गल को भी जमकर सराहा गया है.
![बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन नवाज़ुद्दीन की ‘मंटो’ की कमाई में दिखी मामूली बढ़त MANTO BOX OFFICE DAY 2: Nawazuddin siddiqui starrer film earns 70 lac on second day बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन नवाज़ुद्दीन की ‘मंटो’ की कमाई में दिखी मामूली बढ़त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/29223747/manto.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘मंटो’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी निराश किया है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपए कमाए थे, हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली है. कोइमोइ डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन 70 लाख रुपए का कारोबार किया है.
फिल्म ‘मंटो’ मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक है. फिल्म में नवाज़ुद्दी ने मंटो का किरदार निभाया है. नवाज़ुद्दीन ने फिल्म में दमदार अभिनय किया है. लेकिन दर्शकों ने फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं दिया जैसा कि शायद फिल्म बनाने वालों ने उम्मीद की होगी. पढ़ें फिल्म का रिव्यू
‘मंटो’ में मुख्य भूमिका में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की तो तारीफ हुई है साथ ही उनकी पत्नी का किरदार निभाने वालीं रसिका दुग्गल को भी जमकर सराहा गया है. फिल्म में इनके अलावा अभिनेता ताहिर राज, ऋषि कपूर, जावेद अख्तर और परेश रावल जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं.
समीक्षकों की सराहना हासिल करने वाली इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म का निर्देशन मशहूर अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास ने किया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ से थी. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने पहले दो दिनों में संतोषजनक कारोबार किया है.
यहा देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)