मुंबई: नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मंटो’ अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है. फिल्म को सिर्फ 50 लाख रुपए की ही ओपनिंग मिली थी. अब पहले तीन दिनों में फिल्म की कमाई 1 करोड़ 95 लाख तक ही पहुंच पाई है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बेहतरीन अभिनय से सजी इस फिल्म ने रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 75 लाख रुपए कमाए. फिल्म की समीक्षकों ने जमकर तारीफ की लेकिन ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है.
गौरतलब है कि इस फिल्म को बनाने में नंदिता दास को कई साल लग गए. उन्होंने फिल्म का लेखन भी खुद ही किया है. इसके लिए उन्होंने लंबा समय रीसर्च के काम पर बिताया है. फिल्म की स्क्रीनिंग दुनियाभर के कई फिल्मफेस्टिवल्स में की जा चुकी है. हर जगह इसकी जमकर तारीफें हुईं.
'मंटो' ने शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के साथ ही बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी.कमर्शियल फिल्म के साथ रिलीज़ होने का खामियाज़ा नवाज़ुद्दीन की फिल्म को भुगतना पड़ा है. 'बत्ती गुल मीटर चालू' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 23.26 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
मंटो में मुख्य भूमिका में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की तो तारीफ हुई ही है साथ ही उनकी पत्नी का किरदार निभाने वालीं रसिका दुग्गल को भी जमकर सराहा गया है. फिल्म में इनके अलावा अभिनेता ताहिर राज, ऋषि कपूर, जावेद अख्तर और परेश रावल जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं.
यहां देखें फिल्म का मशहूर गाना...