मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा इतिहास, गदगद हुआ बॉलीवुड, मनाया जीत जश्न
Celebs Reaction On Manu Bhaker Sarabjot Singh Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने देश को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. इसपर बॉलीवुड ने दोनों को बधाई दी है.
Celebs Reaction On Manu Bhaker Sarabjot Singh Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत की शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. सरबजोत सिंह और मनु भाकर क जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.
बता दें कि इससे पहले 22 साल की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं और उन्होंने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस खास मौके पर पूरा देश खुशी से गदगद है और उनको बधाई दे रहा है. बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने मनु भाकर को इतिहास रचने पर बधाई दी है और जीत का जश्न मना रहे हैं.
कमल हासन
इस लिस्ट में पहला नाम कमल हासन का है. कमल हासन ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘लगातार दो बार…मनु भाकर और सरबजोत सिंह आपकी परफॉर्ममेंस बेहतरीन है. सभी भारतीयों को इसपर गर्व है. मनु भाकर आप पीटी उषा, कर्णम मल्लेश्वरी और मैरी कॉम जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं. यह उपलब्धि अगली पीढ़ी के बच्चों को आपके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेगी’.
Two in a row!@realmanubhaker and @Sarabjotsingh30, your performance is par excellence and makes all Indians proud.@realmanubhaker, you join the league of legends such as PT Usha, Karnam Malleswari, and Mary Kom. This feat will inspire the next generation of kids to follow in… pic.twitter.com/G5fcQrqi2P
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) July 30, 2024
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने मनु भाकर की फोटो एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है. फोटो में मनु भाकर बहुत खुश नजर आ रही हैं. फोटो पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, जय हो…जय हिंद. इसके साथ उन्होंने ताली बजाते हुए और तिरंगे की इमोजी पोस्ट की है.
Jai Ho!! Jai Hind!! 👏👏💪💪🇮🇳🇮🇳 https://t.co/62nQAoDGpo
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 30, 2024
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने भी इस खास मौके पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि भारत ने दूसरा मेडल जीत लिया है. मनु भाकर और सरबजीत सिंह आप दोनों ने इतिहास रच दिया है. टीम शूटिंग इवेंट में पहला पदक…और मनु, आप एक लीजेंड हैं…आजादी के बाद से एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट.. बहुत गर्व है.
Absolutely thrilled! India shoots the second medal!!!@realmanubhaker & @Sarabjotsingh30 , you guys have created history. The first medal in a team shooting event ever!
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 30, 2024
And Manu, you’re a legend! The first Indian athlete since independence to clinch two medals in the same… pic.twitter.com/WX0qWSap3K
अजय देवगन
इस खास अवसर पर अजय देवगन ने भी मनु और सरबजोत को जीत की बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह…'प्राइज पर नजर' रखते हुए इस शब्द को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाना और हमें यह पसंद आया है.. उम्मीद है कि हमें आगे भी कई पदक देखने को मिलेंगे.
Manu Bhaker🥉🥉
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 30, 2024
Sarbjot Singh🥉
Taking the term 'eyes on the prize' to whole new level and we are loving it👏
Here's hoping we get to see many more medals to follow🤞#Olympics @realmanubhaker #SarabjotSingh pic.twitter.com/BtsDHFuFVH
यह भी पढ़ें: Angelina Jolie और Brad Pitt के 20 साल के बेटे Pax का एक्सीडेंट, अस्पताल में किया गया भर्ती, जानें अब कैसी है हालत