Celebs Reaction On Manu Bhaker Sarabjot Singh Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत की शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. सरबजोत सिंह और मनु भाकर क जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.


बता दें कि इससे पहले 22 साल की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं और उन्होंने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस खास मौके पर पूरा देश खुशी से गदगद है और उनको बधाई दे रहा है. बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने मनु भाकर को इतिहास रचने पर बधाई दी है और जीत का जश्न मना रहे हैं. 


कमल हासन
इस लिस्ट में पहला नाम कमल हासन का है. कमल हासन ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘लगातार दो बार…मनु भाकर और सरबजोत सिंह आपकी परफॉर्ममेंस बेहतरीन है. सभी भारतीयों को इसपर गर्व है. मनु भाकर आप पीटी उषा, कर्णम मल्लेश्वरी और मैरी कॉम जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं. यह उपलब्धि अगली पीढ़ी के बच्चों को आपके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेगी’.






अनुपम खेर
अनुपम खेर ने मनु भाकर की फोटो एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है. फोटो में मनु भाकर बहुत खुश नजर आ रही हैं. फोटो पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, जय हो…जय हिंद. इसके साथ उन्होंने ताली बजाते हुए और तिरंगे की इमोजी पोस्ट की है. 






सुनील शेट्टी 
सुनील शेट्टी ने भी इस खास मौके पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि भारत ने दूसरा मेडल जीत लिया है. मनु भाकर और सरबजीत सिंह आप दोनों ने इतिहास रच दिया है. टीम शूटिंग इवेंट में पहला पदक…और मनु, आप एक लीजेंड हैं…आजादी के बाद से एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट.. बहुत गर्व है.






अजय देवगन
इस खास अवसर पर अजय देवगन ने भी मनु और सरबजोत को जीत की बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह…'प्राइज पर नजर' रखते हुए इस शब्द को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाना और हमें यह पसंद आया है.. उम्मीद है कि हमें आगे भी कई पदक देखने को मिलेंगे.






यह भी पढ़ें: Angelina Jolie और Brad Pitt के 20 साल के बेटे Pax का एक्सीडेंट, अस्पताल में किया गया भर्ती, जानें अब कैसी है हालत