Manushi Chhillar-Nikhil Kamath Dating: पूर्व मॉडल और ब्यूटी पेजेंट मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता विनर मानुषी छिल्लर की लव लाइफ को लेकर नया खुलासा हुआ है. 'सम्राट पृथ्वीराज' एक्ट्रेस अब सिंगल नहीं हैं बल्कि उनकी लाइफ में हमसफर की एंट्री हो चुकी है. खबर है कि मानुषी ज़ेरोधा के सह-संस्थापक बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही हैं. 


खुद से 14 साल बड़े बिजनेसमैन के प्यार में पड़ी मिस वर्ल्ड
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, 24 वर्षीय एक्ट्रेस मानुषी खुद से उम्र में 14 साल बड़े बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की वेकेशन फोटोज इस बात का सबूत हैं. मानुषी और कामथ की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल में कपल ने ऋषिकेश में अपना वेकेशन टूर किया था. 


कामथ के साथ लिव-इन में रह रही हैं मानुषी
रिपोर्ट के मुताबिक, “दोनों का रिश्ता अब काफी मजबूत हो गया है, वे एक-दूसरे के साथ लिव-इन में भी रहने लगे हैं. फिलहाल, मानुषी अपने बॉलीवुड करियर पर फोकस कर रही हैं. इसलिए एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हैं. मानुषी की फैमिली और फ्रेंड्स में भी सभी इसके बारे में जानते हैं. बहरहाल, कपल इस रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं.


कौन हैं निखिल कामथ ?


यहां बता दें कि निखिल कामथ जेरेधा नाम की कंपनी के को-फाउंडर हैं. कामथ का एक बार तलाक हो चुका है. उन्होंने 18 अप्रैल साल 2019 को फ्लोरेंस, इटली में अमांडा पूर्वांकरा के साथ शादी की थी लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों अलग हो गए. जानकारी के मुताबिक 2021 में दोनों का तलाक हो गया है. हालांकि निखिल कामथ और मानुषी छिल्लर ने अपने रिलेशनशिप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 






वहीं छिल्लर ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. उन्होंने इसी साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में मानुषी ने अक्षय कुमार के साथ संयोगिता की भूमिका निभाई थी. 


यह भी पढ़ें-