Manushi Chhillar on Samrat Prithviraj Failure: अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 175 करोड़ के बिग बजट में बनी थी, हालांकि फिल्म फैंस को एंटरटेन करने में फेल हो गई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया था. अब उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है.  


मानुषी छिल्लर ने किया रिएक्ट


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मैंने बहुत मेहनत की थी, इसलिए ये निराशाजनक है. मैंने सीखा कि फिल्म बनाने के लिए बहुत सारे लोग एक साथ आते हैं और बहुत मेहनत करते हैं. एक एक्टर के तौर पर आप अपना बेस्ट दे सकते हो और फिर भी रिजल्ट आपके कंट्रोल में नहीं होता है. आप ऑडियंस को कंट्रोल नहीं कर सकते हो. लेकिन जैसा कि ये मेरी पहली फिल्म थी, मुझे थोड़ा लॉस महसूस हुआ.'
 
'हालांकि, अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मुझे लगता है कि मुझे जो चाहिए था फिल्म से वो मुझे मिला. मैंने बहुत कुछ सीखा. एक सेक्शन ऐसा भी है जिन्हें फिल्म पसंद आई. हर फिल्म अच्छा नहीं करती है. आप अगर लॉजिकली देखते हो तो इंडस्ट्री में सक्सेस रेशो काफी कम है. ज्यादातर फिल्में अच्छा नहीं करती हैं. लेकिन मुझे बुरा नहीं  लगता है. किस्मत से मैंने काम करना बंद नहीं किया. मैं लगातार दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं.'


इसके अलावा एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि शुरुआत में इंडस्ट्री के लोगों ने कहा था कि ब्यूटी पेजेंट विनर्स अच्छे एक्टर्स नहीं बनते. उन्होंने कहा, 'जब मैं यहां आईं, इंडस्ट्री के लोगों ने कहा 'आपको पता है कि लोगों को लगता है कि पेजेंट गर्ल एक्टिंग नहीं कर सकती हैं.' यहां तक कि YRF में भी मुझसे कहा गया कि आपको काम ज्यादा करना पड़ेगा.'


ये भी पढ़ें- वेकेशन पर गईं Juhi Parmar जब अमेरिका में फंस गईं, फ्लाइट टिकट हो गई थी कैंसिल, अजनबी लोगों ने ऐसे की मदद